पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की लगातार बिगड़ रही हालत, दुआओं का दौर जारी

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की लगातार हालत बिगड़ रही है। जिसके बाद अब दुआओं का दौर जारी हो गया है। हर जगह उनकी ठीक होने का दुआएं मांगी जा रही है। बीते दिनों अरुण जेटली के जल्द स्वस्थ होने के लिए हवन भी किया गया। अब खबरें आ रही है कि पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। उन्हें अभी एम्स के कार्डियो-न्यूरो सेंटर में भर्ती रखा गया हैं।

जेटली एक्सट्रॉकोर्पोरियल मेम्ब्रेन ऑक्सीजनेशन (ECMO) और इंट्रा-एओर्टिक बैलून पंप (IABP) सपोर्ट पर हैं। इस पर उन्हीं मरीजों को रखा जाता है जिनका फेफड़ा और दिल काम करने में सक्षम नहीं होता। वहीं पक्ष और विपक्ष के नेता लगातार उन्हें देखने दिल्ली के एम्स अस्पताल पहुंच रहे हैं। रविवार देर रात केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह उन्हें देखने के लिए एम्स पहुंचे। इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर उन्हें देखने के लिए एम्स पहुंचे थे।

66 साल के जेटली को सांस लेने में तकलीफ और बेचैनी की शिकायत के बाद 9 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था। एम्स ने 10 अगस्त से अरुण जेटली के स्वास्थ्य की स्थिति पर कोई बुलेटिन जारी नहीं किया है। अरुण जेटली को लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था। डॉक्टर्स की एक टीम अरुण जेटली की स्थिति की निगरानी कर रही है।