पुणे एयरपोर्ट पर 35 लाख की विदेशी करेंसी जब्त

पुणे : समाचार ऑनलाईन – पुणे इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दो यात्रियों से सऊदी अरब देश की 35 लाख 41 हजार रुपए की करेंसी जब्त की गई है। कस्टम विभाग की टीम ने मंगलवार को इस कार्रवाई को अंजाम देते हुए बालाजी मस्तापुरे और मयूर पाटिल नामक दो यात्रियों को हिरासत में लिया है।
कस्टम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, बालाजी और मयूर दुबई जानेवाली स्पाईसजेट कंपनी की फ्लाइट से दुबई जाने निकले थे। चेकिंग में उनके पास की बैग में सऊदी अरब की करेंसी मिली। पूछताछ में उन्होंने बताया कि यह करंसी उनकी नहीं बल्कि दुबई में किसी को देने के लिए उन्हें दी गई है।
इसके बाद कस्टम विभाग ने बालाजी और मयूर दोनों को हिरासत में लेकर उनके पास से सऊदी अरब की 35 लाख 41 हजार रुपए की करेंसी जब्त कर ली। फिलहाल उनसे पूछताछ जारी है। इस कार्रवाई को पुणे कस्टम विभाग की उपायुक्त उषा भोयर के नेतृत्व में  विनिता पुसदेकर, संजय झरेकर के समावेश वाली टीम ने अंजाम दिया।