Forbes : खिलाड़ी अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे हाइएस्ट पेड सेलेब्रिटी

  • फोर्ब्स की 100 सेलेब्रिटी की लिस्ट में 33वें नंबर पर, 100 सेलेब्रिटी में सिर्फ एक भारतीय
  • पिछले एक साल में कमाएं 444 करोड़ रुपए
  • सलमान खान और शाहरुख़ खान लिस्ट से बाहर

समाचार ऑनलाइन – इस साल भी फोर्ब्स द्वारा ऐसे 100 सेलिब्रिटीज की लिस्ट जारी कर दी गई है, जो हाईएस्ट पेड या कहें सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सितारें हैं. इस लिस्ट में सिर्फ एक ही बॉलीवुड स्टार अपनी जगह बनाने में सफल हो पाया है. अब आप सोच रहे होंगे कि यह शाहरुख़ खान या सलमान खान हो सकता है, तो आप बिलकुल गलत हैं.

अक्षय का 33वां नंबर; एक साल में 444 करोड़ कमाएं

आपको बता दें कि फोर्ब्स की 100 सेलेब्रिटी की लिस्ट में बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार अपनी जगह बनाने में सफल रहे हैं. साल 2019 की हाइएस्ट पेड सेलेब्रिटी लिस्ट में अक्षय का 33वां नंबर है. अक्षय पिछले एक साल में 444 करोड़ रु. कमाई करके फोर्ब्स की लिस्ट में 33वें नंबर पर आए, जबकि पिछले साल 270 करोड़ रुपए की कमाई के हिसाब से उनका नम्बर 76वां था.

आज की तारीख में उनकी कमाई 6.5 करोड़ डॉलर (444 करोड़ रुपए) है. पिछले एक साल में उन्होंने एक फिल्म के लिए 34 करोड़ रुपए से 68 करोड़ रुपए तक चार्ज किए हैं. देश में उनकी इतनी लोकप्रियता है कि उनकी लगभग हर फ़िल्म ही हिट होती है. इसलिए मेकर्स भी उन्हें मूंह मांगी रकम देने में एतराज नहीं करते.

शाहरुख खान और सलमान खान लिस्ट से बाहर

अब शॉकिंग खबर यह है कि सलमान खान इस बार लिस्ट से बाहर हो गए हैं. पिछले साल उनकी कमाई 3.77 करोड़ डॉलर (257 करोड़ रुपए) थी, जिसकी बदौलत उन्हें लिस्ट में 82वां स्थान मिला था. अब बात करे शाहरुख की तो वें पिछले साल ही लिस्ट से बाहर हो गए थे. जबकि लास्ट टाइम 2017 में उनका लिस्ट में 65वां नंबर था.

साल 2019 की हाइएस्ट पेड सेलेब्रिटी लिस्ट में अमेरिकी सिंगर टेलर स्विफ्ट टॉप पर हैं. पिछले एक साल में उन्होंने 18.5 करोड़ डॉलर (1263 करोड़ रुपए) की कमाई की है. जबकि दूसरे नंबर पर काइलीकॉस्मेटिक्स की काइली जेनर हैं. उन्होंने बीते एक साल में 17 करोड़ डॉलर (1161 करोड़ रुपए) कमाए.

लिस्ट के टॉप-10 में 3 फुटबॉलर्स ने भी बनाई जगह

सबसे ज्यादा कमाई वाले टॉप-10 सेलेब्रिटी

सेलेब्रिटी कमाई (रुपए करोड़)

टेलर स्विफ्ट, सिंगर (यूएस)- 1263

काइली जेनर, बिजनेस वूमन (यूएस)- 1161

कान्ये वेस्ट, म्यूजिशियन (यूएस)- 1024

लियोनेल मेसी, फुटबॉलर (स्पेन) -867

एड शीरन, म्यूजिशियन (यूके) -751

क्रिस्टियानो रोनाल्डो, फुटबॉलर (इटली) -744

नेमार, फुटबॉलर (ब्राजील) -717

द ईगल्स, म्यूजिशियन (यूएस) -683

डॉ. फिल मैकग्रा, टीवी सेलेब्रिटी (यूएस) -649

केनेलो अलवरेज, बॉक्सर (यूएस) -642