SHOCKING : पिछले 8 सालों से ‘IAS’ और ‘IPS’ अधिकारी बन, पुलिस से ही ‘ऐठ’ रहे थे पैसा

नोएडा : समाचार ऑनलाइन – नोएडा पुलिस ने ऐसे दो बदमाशों पर शिकंजा कसा है, जो पिछले 8 सालों से ‘IAS’ और ‘IPS’ अधिकारी बनकर लोगों को चूना लगाने का काम कर रहे थे. उनकी धोखाधड़ी उजागर होने के बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है. ये लोगों का ट्रांसफर करवाने के नाम पर पिसे ऐठने का काम करते थे.

खाकी वर्दी, फर्जी ID, IAS और IPS बैज बरामद

पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपियों के नाम गौरव मिश्रा और आशुतोष राठी हैं. नोएडा पुलिस ने उन्हें सेक्टर 18 के मेट्रो स्टेशन से गिरफ्तार किया है. काफी दिनों से दोनों के खिलाफ पुलिस में फिरौती मांगने की शिकायत दर्ज थी. इसके बाद पुलिस ने एक जाल बिछाकर दोनों को अपने शिकंजे में लिया. पुलिस को तलाशी के दौरान इनके पास से खाकी वर्दी, फर्जी ID, IAS और IPS बैज मिले हैं. पुलिस ने यह सामान जब्त कर लिया है.

पुलिसकर्मियों को देते थे ट्रान्सफर की धमकी

जिस व्यक्ति ने दोनों के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज की, उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों ने एक राजनीतिक नेता के नाम पर फिरौती मांगी थी. नोएडा पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्णा ने बताया कि, यह दोनों की जोड़ी पुलिस कर्मियों को ट्रांसफर की धमकी देकर, जबरन पैसा वसूलते थी.