पहली बार अब जनगणना का इनफार्मेशन कलेक्शन होगा ऑनलाइन 

मुंबई : समाचार ऑनलाईन – देश में 2021 में होने वाली जनगणना की जानकारी पहली बार ऑनलाइन सिस्टम से किया जाएगा। जनगणना के लिए जानकारी जुटाने के सिस्टम में क्रन्तिकारी बदलाव प्रस्तावित किया गया है । इसके लिए सभी चरणों की गतिविधि अगस्त से सितंबर 2019 के दौरान देश के चुने हुये जिले में ग्रामीण व शहरी भागों में होगा ।

जनगणना 2021 की तयारी शुरू हो गई है
भारत के महानिबंधक तथा जनगणना आयुक्त कार्यालय के जरिये देश की सबसे बड़े प्रशासकीय काम यानी जनगणना 2021 की तयारी शुरू हो गई है । इसके तहत पुणे के यशदा संस्था में 3 से 11 जून के बीच प्रशिक्षकों का राज्य स्तरीय शिविर आयोजित किया गया था । इस प्रशिक्षण के उद्घाटन के मौके पर महाराष्ट्र की जनगणना डायरेक्टर रश्मि झगड़े ने प्रक्रिया के संबंध में जानकारी दी. 2021 की जनगणना के लिए गतिविधियों के चरण बेहद महत्वपूर्ण है । जनगणना 2021 में पहली बार इनफार्मेशन कलेक्शन ऑनलाइन सिस्टम से करने का प्रस्ताव हैं ।