मोदी सरकार की किसानों के लिए सौगात, ‘इस’ योजना के जरिये किसानों को मिलेगी 24 लाख रुपए

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाईन – केंद्र की मोदी सरकार किसानों को कृषि मशीनरी बैंक बनाकर किराये पर मशीन देकर अच्छा पैसा कमाने का मौका दे रही है । किसान इसके लिए जो मशीन खरीदेंगे उस पर सरकार 24 लाख रुपए तक की सब्सिडी देगी। उद्देश्य यह है की इसके जरिये खेती को आसान बनाने के साथ लागत भी कम करते हुए प्रोडक्शन बढ़ाया जाये। इसके लिए सरकार राज्यों को फंड दे रही है ।

कैसे मिलेंगे 24 लाख रुपए

कृषि मंत्रलय के अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार अगर कोई निजी कृषि यंत्र बैंक बनाता है तप सरकार 40 फीसदी रकम खुद लगा रही है । इसके तहत उस व्यक्ति या संस्था को 60 लाख रुपए तक के प्रोजेक्ट पास करवा सकते है । आपके इस प्रोजेक्ट में सरकार 24 लाख रुपए इन्वेस्ट करेगी।

आप कोआपरेटिव ग्रुप बनाकर भी मशीन बैंक तैयार कर सकते है । लेकिन ग्रुप में 6 से 8 किसान होने चाहिए।
कृषि वैज्ञानिक प्रो। साकेत कुशवाहा का कहना है कि फसलों का अधिक उत्पादन समय की जरुरत है ।
देश में 90 फीसदी से अधिक छोटे किसान है जिनके पास जमीन तो है लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं कि कृषि यंत्र खरीद सके ।

उत्तर प्रदेश कृषि विभाग ने कृषि मशीनरी बैंक के लिए कहा है कि सेंटर स्थापित करने के लिए जमीन उपलब्ध कराने के जिम्मेदारी सरकार की नहीं होगी।

ऐसे करे आवेदन : यदि आप यूपी के किसान है तो यहा के कृषि विभाग में ऑनलाइन आवेदन करेंगे। इसमें निवास प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता, हैसियत प्रमाण पत्र, बैंक में कर्ज न होने का प्रमाण पत्र और खेती के कागजात लगाने होंगे।

आवेदन के साथ 100 रुपए के स्टंप पेपर पर नोटरी से सत्यापित करवाकर एक सहमति पत्र भी देना होगा।
कृषि उप निदेशक से सीधे संपर्क करके भी आप इसका फायदा उठा सकते है.

लाभ में आरक्षण – कुल लाभार्थियों में 30% महिलाएं रहेंगी। 50% लघु एवं सीमांत किसान होंगे। अनुसूचित जाति के किसानों को 16% और जनजाति के लिए 8% कोटा होगा।

खेती – किसानों में बढ़ रही मशीन की जरुरत – ट्रेक्टर, कंबाइन हार्वेस्टर, जीरो टिल सीड कम फ़र्टिलाइज़र ड्रिल, पैड़ी राइस ट्रांसप्लांटर, लेजर लैंड लेवलर, रोटावेटर, फ़र्टिलाइज़र ड्रिल, मल्टीक्रॉप थ्रेशर, एक्सियल फ्लो पैड़ी थ्रेशर आदि ।