मावल के विकास के लिए विधायक सुनील शेलके की सरकार से गुहार

पिंपरी। सँवाददाता – राष्ट्रवादी कांग्रेस के विधायक सुनील शेलके ने राज्य के ग्राम विकास मंत्री हसन मुश्रीफ से मिलकर अपने निर्वाचन क्षेत्र मावल तालुका के विकास के लिए ज्यादा बजटीय आबंटन की मांग की है। ज्यादा बजट मिलने से मावल के ग्रामीण क्षेत्र के विकास को गति मिल सकेगी, यह विश्वास उन्होंने जताया है।
ग्रामविकास विभाग की ओर से मावल के ग्रामीण क्षेत्र के सर्वसमावेशक विकासकामों को गति देने के लिहाज से विधायक शेलके ने ग्राम विकास मंत्री से मिलकर एक विस्तृत प्रस्ताव दिया है। इसमें उन्होंने कहा है कि, मावल तालुका के गांवों में बुनियादी सुविधाओं व विकासकामों के पर्याप्त निधि उपलब्ध न रहने से ग्रामीण क्षेत्र का विकास अधर में लटका है, जिससे ग्रामीणों को काफी असुविधा हो रही है।
मावल के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रमुखता से स्कूलों की दुरुस्ती, आंतरिक सड़कें, बन्द नाले, स्ट्रीट लाइट, सभा मंडप, श्मशान भूमि सुधार, निवारा शेड जैसे विकासकाम व बुनियादी सुविधाएं मिलनी जरूरी है। गांवों के सर्वांगीण विकास और स्वच्छ, सुंदर व स्वयंपूर्ण गांवों के निर्माण के लिए मावल तालुका के लिए पर्याप्त बजटीय आबंटन उपलब्ध कराने की विधायक शेलके ने ग्राम विकास मंत्री हसन मुश्रीफ से की है।