यात्रियों की सुविधा के लिए CST-Amritsar दैनिक स्पेशल ट्रेन

 

मुंबई: ऑनलाइन टीम- मध्य रेलवे रोजाना यात्रियों की सुविधा के लिए नए ट्रेन का परिचालन कर रही है। लोगों को अपने घर जाने या घर से अपने कर्मभूमि पर आने के लिए उन्हे कोई असुविधा न हो इसलिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। इसमे मुंबई से अमृतसर के लिए नई ट्रेन जोड़ी गई है।

 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अमृतसर दैनिक स्पेशल

 01057 दैनिक स्पेशल ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से दिनांक 16.6.2021 से अगले आदेश तक प्रतिदिन 23.30 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 16.15 बजे अमृतसर पहुंचेगी। 01058 दैनिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 19.6.2021 से अगले आदेश तक अमृतसर से प्रतिदिन 08.45 बजे रवाना होगी और  तीसरे दिन 00.05 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी। इसका हाल्ट : दादर, ठाणे, कल्याण, कसारा (केवल 01057 स्पेशल के लिए), नासिक रोड, मनमाड, चालीसगाँव, पचोरा, जलगाँव, भुसावल, सावदा, रावेर, बुरहानपुर, नेपानगर, खंडवा (मध्य रेल पर) होगा।

रिजर्वेशन शुरू हो चुका है-

  1. स्पेशल ट्रेन संख्या  01221 की अतिरिक्त ट्रिप्स के लिए बुकिंग पहले ही प्रारम्भ  हो चुकी है।
  2. स्पेशल ट्रेन संख्या 02491 और 08617 के लिए विशेष शुल्क पर बुकिंग दिनांक 09.06.2021 से प्रारम्भ होगी।
  3. स्पेशल ट्रेन संख्या 01057 और 02047 के लिए सामान्य शुल्क पर बुकिंग दिनांक 10.06.2021 को प्रारम्भ  होगी।