पुणे के हिंजवड़ी -शिवाजीनगर मेट्रो के लिए मनपा को कैश में मुआवजा देकर भूमि अधिग्रहण करना होगा ; प्रस्ताव मंजूरी के लिए स्थाई समिति में पेश 

पुणे, 12 जून : पीएमआरडीए के जरिये पीपीपी के आधार पर बनने वाले हिंजवडी से शिवाजीनगर मेट्रो प्रोजेक्ट के एक्शन प्लान में किये गए बदलाव को मंजूरी देने से जुड़ा प्रस्ताव स्थाई समिति के समक्ष रखा गया है। पुणे मनपा इस प्रोजेक्ट के लिए आवश्यक प्लॉट का अधिग्रहण कैश में मुआवजा देकर करना होगा।

हिंजवडी से शिवाजीनगर मेट्रो रूट नंबर 3 को मनपा ने दिसंबर 2018 में मंजूरी दी थी। 23 किलोमीटर के रूट में 14 किलोमीटर ट्रैक और 14 स्टेशन पुणे मनपा सीमा में है। 1 फरवरी को उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की अध्यक्षता में हुई प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में इस प्रोजेक्ट के लिए लगने वाली जगह मनपा को उपलब्ध कराना है।

इनमें से प्राइवेट प्लॉट का अधिग्रहण मनपा को करना है।  टीडीआर व एफएसआई देकर जगह अधिगृहित नहीं होगी।
इसके अधिग्रहण पर होने वाला खर्च मनपा ने करने का निर्णय लिया है।  इसके अनुसार पीएमआरडीए ने प्रोजेक्ट के लिए अधिगृहित की जाने वाली जगह की सूची मनपा को भेजी है. भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही तुरंत करते हुए एक्शन प्लेन में सुझाये गए कुछ बदलाव को मनपा ने मंजूरी दी है।

इसके अनुसार मनपा आयुक्त विक्रम कुमार ने इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए स्थाई समिति के समक्ष रखा है। इसके तहत मेट्रो रूट में प्रस्तावित स्टेशन व मुख्य सड़क को जोड़ने वाली सीढ़ियों को भी नक्सा में दर्शाने के साथ मुख्य सड़क को जोड़ने की परमिशन मनपा ने दी है।  एक्शन प्लान में सड़क में पिलर बनाने के लिए जगह देने, मनपा के एक्शन प्लेन में प्रस्तावित सड़क की चौड़ाई के अनुसार जगह उपलब्ध कराने, सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी चौक के एचसीएमटीआर की जगह पर उचित योजना बनाकर ट्रैफिक में सुधार संबंधी कार्य पीएमआरडीए को करने, प्रोजेक्ट कार्यों की वजह से बाधित होने वालों को सेवा वाहिनी का स्थलांतर खर्च पीएमआरडीए दवारा करने, तकनीकी मापदंडों और आवश्यकता अनुसार इस रूट में आवश्यक बदलाव और डेवलपमेंट प्लान में मेट्रो रूट बनाने, प्रस्तावित मेट्रो 3 रूट के नक्से को लेकर और सरकार के टीडीआर पॉलिसी के अनुसार कार्यवाही करने की मंजूरी मांगी गई है।