पंढरपुर के लिए जनता की पसंद का ही उम्मीदवार दिया है: अजित पवार

पंढरपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए जनता की पसंद का उम्मीदवार दिया जाएगा। उम्मीदवार की घोषणा पार्टी अध्यक्ष सांसद शरद पवार व प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटिल करेंगे। ऐसा कहते हुए उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने यह स्पष्ट संकेत दिया कि भगीरथ भालके ही उम्मीदवार होंगे।

पंढरपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए राष्ट्रवादी की बैठक रविवार को हुई। इस मौके पर अजित पवार ने अपना विचार रखा। इस मौके पर जल संसाधन मंत्री जयंत पाटिल, पालकमंत्री दत्तात्रय भरणे, विधायक संजय शिंदे, दीपक आबा सालुंखे पाटिल, जिलाध्यक्ष बलीराम साठे, पार्टी निरीक्षक सुरेश घुले, जिलाकार्याध्यक्ष उमेश पाटिल, विट्ठल के चेयरमेन भगीरथ भालके के साथ पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

उपमुख्यमंत्री अजित पवार जैसे ही कार्यकर्ताओ का मार्गदर्शन करने के लिए उठे वैसे ही कार्यकर्ताओ ने भगीरथ भालके के नाम की नारेबाजी करनेलअगे। इस पर पवार ने कहा कि शांत रहे, आपकी पसंद के उम्मीदवार को ही पार्टी की ओर से चुना जाएगा।  पार्टी द्वारा चुने गए उम्मीदवार को जिताने की जिम्मेदारी आपकी है। महाविकास आघाडी के शिवसेना, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस के साथ हि सरकार की घटक पार्टी किसान संगठन भी उम्मीदवार को जिताने की जिम्मेदारी लेते हुए विपक्षी उम्मीदवार की डिपॉजिट जब्त कराने का काम करे।

जयंत पाटिल ने कहा कि निर्वाचन क्षेत्र के पदाधिकारी व कार्यकर्ता का मत जानने के बाद आप जो विचार कर रहे हैं, उन्हीं को उम्मीदवारी दी जाएगी। शरद पवार से इस बारे में बात की जाएगी। वही उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करेंगे। हालांकि पार्टी जो भी उम्मीदवार देगी, उसे जिताने की जिम्मेदारी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ को एक्जुट होकर करनी है।