ज्योतिरादित्य के लिए राज्यसभा की राह में ‘रोड़ा’ बनें कमलनाथ! मप्र में खेला जा रहा है प्रियंका ‘कार्ड’

भोपाल: समाचार ऑनलाइन-  ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीच जारी कड़वाहट का हर किसी को अंदाजा है. राज्य की जनता से किए गए वादों को पूरा करने के लिए सिंधिया ने कमलनाथ को समय दिया है. ऐसा नहीं होने पर सिंधिया ने कमलनाथ के खिलाफ मोर्चा खोलने की चेतावनी दी है.

इस सब के बीच अब कमलनाथ ज्योतिरादित्य सिंधिया के राज्यसभा पहुंचने के मार्ग में बाधा बन सकते हैं. कहा जा रहा है कि कमलनाथ नहीं चाहते कि सिंधिया राज्यसभा पहुंचे. इसलिए उनके विकल्प के तौर पर मध्यप्रदेश से प्रियंका को राज्यसभा भेजने की कोशिशें की जा रही है.

माना जा रहा है कि हाल ही में कमलनाथ ने दिल्ली में हाई कमान के समक्ष यह सुझाव रखा है.  इसलिए यह चर्चा जोरों पर है कि प्रियंका गांधी को मध्य प्रदेश से राज्यसभा भेजा जा सकता है.

बता दें कि मध्य प्रदेश से राज्यसभा की 3 सीट रिक्त होने वाली हैं। इनमें से दो कांग्रेस और एक सीट भाजपा के हिस्से आने वाली है. कांग्रेस की तरफ से 2 सीटों पर पहले ही दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह दावेदार हैं। लेकिन अब राजनैतिक दांवपेंच के चलते कमलनाथ,  सिंधिया का पत्ता काटकर प्रियंका को इस सीट पर बैठाना चाहते हैं.

वर्तमान में इन सीट पर दिग्विजय सिंह, प्रभात झा और सत्यनारायण जटिया सदस्य हैं। साल 2020 के आखिर तक देशभर से राज्यसभा की 68 सीटें खाली होने वाली हैं.