फुटबॉल के जादूगर डिएगो मैराडोना का निधन ; श्रद्धांजलि देते हुए भावुक हुए दिग्गज

अर्जेंटीना, 26 नवंबर अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर डिएगो मैराडोना का 60 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है।  अर्जेंटीना मीडिया ने इसकी जानकारी दी है।  मैराडोना की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. मैराडोना की कई जांच हॉस्पिटल में की गई। मैराडोना के निधन के बाद कई लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. राहुल गांधी  ने ट्वीट कर मैराडोना को श्रद्धांजलि दी है।  उन्होंने ट्वीट में लिखा, डिएगो मैराडोना एक जादूगर थे।  जिन्होंने फुटबॉल खेल को खास बनाया।  उनके परिवार और चाहने वालों को मेरी प्रेम और संवेदना।

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी मैराडोना को श्रद्धांजलि दी है।  उन्होंने ट्वीट कर लिखा, खेल और फुटबॉल की दुनिया का एक महान खिलाड़ी को आज हम लोगों ने गंवा दिया है।  रेस्ट इन पीस मैराडोना! आप हमेशा याद रहेंगे।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बेस्टमैन सेहवाग ने मैराडोना के निधन पर शोक व्यक्त किया है।  उन्होंने लिखा मैराडोना के निधन की खबर अत्यंत दुखदायी है। उनके परिवार के प्रति दुःख जाहिर करता हूं।  भावपूर्ण श्रद्धांजलि !
30 अक्टूबर को मनाया था 60 वा जन्मदिन 
30 अक्टूबर को मैराडोना ने 60वा जन्मदिन मनाया था।  ड्रग्ज और अल्कोहल के आदी हो चुके मैराडोना को उच्च जोखिम वाला मरीज माना जाता था।