दिल्ली आने वालीं 25 ट्रेनों की रफ्तार पर कोहरे ने लगाई ब्रेक, 1 से 6 घंटे तक लेट

नई दिल्ली, 21 जनवरी (आईएएनएस)| दिल्ली आने वालीं 25 ट्रेनें कोहरे और ठंड की वजह से देर से चल रही हैं। ये ट्रेनें 1 से लेकर 6 घंटे तक लेट से बताई गई हैं।

सबसे ज्यादा लेट चेन्नई- निजामुद्दीन दूरंतो एक्सप्रेस है जो 6 घंटे की देरी से दिल्ली आ रही है, जबकि राजेन्द्र नगर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 1 घंटे की देरी से दिल्ली पहुंच रही है। अन्य ट्रेनों में वाराणसी-नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 4 घंटे, कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस 3 घंटे 30 मिनट, कटिहार-दिल्ली चंपारण हमसफर एक्सप्रेस 1 घंटे 30 मिनट, दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रान्ति एक्सप्रेस 3 घंटे 30 मिनट, पुरी-नई दिल्ली पुरुषोतम एक्सप्रेस 4 घंटे 30 मिनट, डिब्रूगढ़-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल 4 घंटे, हावड़ा-नई दिल्ली दूरंतो एक्सप्रेस 3 घंटे 30 मिनट, बरौनी-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस 2 घंटे 30 मिनट, इलाहाबाद-नई दिल्ली प्रयागराज एक्सप्रेस 3 घंटे 30 मिनट, रीवा-आनन्द विहार रीवा एक्सप्रेस 4 घंटे, भागलपुर-आनन्द विहार विक्रमशीला एक्सप्रेस 3 घंटे और भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 1 घंटे 45 मिनट की देरी से दिल्ली पहुंच रही हैं।