एफएमसीजी दिग्गज राजीव बख्शी ओला के फूड बिजनेस से जुड़े

नई दिल्ली, 14 जनवरी (आईएएनएस)| सवारी प्रदान करने वाले मंच ओला के फूड बिजनेस से मंगलवार को एफएमसीजी के वरिष्ठ कार्यकारी राजीव बख्शी भी जुड़ गए। बख्शी ओला फूड्स के बोर्ड एडवाइजर के रूप में शामिल हुए हैं। ओला फूड बिजनेस के तौर पर खिचड़ी, बिरयानी व अन्य उत्पादों को छह शहरों में खुद के ब्रांड के रूप में पेश करता है।

बख्शी हाल ही में मेट्रो कैश एंड कैरी इंडिया के प्रबंध निदेशक के रूप में कार्य कर रहे थे और पूर्व में पेप्सिको और कैडबरी के साथ काम कर चुके हैं।

बख्शी ने एक बयान में कहा, “ओला के पास बाजार में अत्यधिक पसंद किए जाने वाले खाद्य ब्रांडों का निर्माण करने का अवसर है। ओला के करोड़ों उपभोक्ताओं तक पहुंच के साथ ब्रांड को पहुंच और प्रभाव के मामले में विशेष लाभ मिलेगा।”

ओला अपने खाद्य व्यवसाय के साथ अपना खुद का ब्रांड निर्माण करना चाहता है, जिसमें खिचड़ी व दूसरे चावल से बने व्यंजन शामिल हैं।

वर्तमान में ओला के छह शहरों में 36 रसोईघर हैं।