सिंहगढ़ रोड और पाषाण-सूस रोड पर 165 करोड़ में बनेगा फ्लाईओवर

पुणे : समाचार ऑनलाइन – सिंहगढ़ रोड और पाषाण-सूस रोड पर फ्लाइओवर कार्यों के लिए चरणबद्ध तरीके से फंड उपलब्ध कराने पुणे मनपा स्थायी समिति की बैठक में मंजूरी दी गई है. इन दोनों फ्लाइओवर के लिए कुल 165 करोड़ रुपए खर्च होंगे.
सड़क पर फ्लाइओवर बनाने का निर्णय

सिंहगढ़ रोड की ट्रैफिक समस्या सुलझाने हेतु इस सड़क पर फ्लाइओवर बनाने का निर्णय लिया गया था. पिछले वर्ष इस कार्य के लिए बजट में दस करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया था. इस वर्ष बजट में 60 करोड़ रुपयों का प्रावधान किया गया है. उसमें से 30 करोड़ रुपयों का प्रावधान उपलब्ध हुआ है. इस सड़क की ट्रैफिक समस्या सुलझाने हेतु सिंहगढ़ की ओर से जाने वाली गाड़ियों के लिए राजाराम पुल से फन टाइम थिएटर व फन टाइम थिएटर से इनामदार चौक इस प्रकार से दो लेन का लेकिन सिंगल वे फ्लाइओवर बनाया जाएगा. स्वारगेट की ओर जाने वाली गाड़ियों के लिए इंडियन ह्यूम पाइप से इनामदार चौक इस प्रकार से फ्लाइओवर बनाया जाएगा. साथ ही दुकान बनाने, साइकिल ट्रैक, पेंटिंग व फुटपाथ आदि कार्यों का समावेश इसमें है. इसके लिए 120 करोड़ रुपए के खर्च का अनुमान है.

मुंबई से बेंगलुरू नेशनल हाई-वे सूस से जाता है
मुंबई से बेंगलुरू नेशनल हाई-वे सूस से जाता है. इस जगह पर पाषाण से सूस जोड़ने वाला फ्लाइओवर उपलब्ध है. नेशनल हाई-वे पर होने वाला यह फ्लाइओवर यातायात के लिए अपर्याप्त हो रहा है. यहां प्रति 9 मीटर चौड़ाई के दो फ्लाइओवर बनाने का प्रस्ताव है. यह फ्लाइओवर नेशनल हाई-वे एथोरिटी की जगह में बनाए जाएंगे. उन्होंने कुछ शर्तों पर इस कार्य हेतु परमिशन दिया गया है. यहां सर्विस रोड तैयार करने पड़ेंगे. इन सभी कार्यों के लिए करीब 45 करोड़ रुपए खर्च का अनुमान है. सिंहगढ़ रोड व पाषाण से सूस स्थित फ्लाइओवरों के कार्य हेतु अगले तीन वर्षों में चरणबद्ध तरीके से फंड उपलब्ध कराने का प्रस्ताव स्थायी समिति की बैठक में मंजूर किया गया.