VIDEO: लड़के के पास मिला ‘उड़ने’ वाला ‘सांप’, पुलिस भी ‘हैरान-परेशान’

भुवनेश्वर: समाचार ऑनलाइन – फ्लाइंग स्नेक के बारे में अभी तक आपने किस्से-कहानियों में सुना होगा, लेकिन उड़ीसा राज्य के भुवनेश्वर में पुलिस को सच में एक उड़ने वाला सांप यानि फ्लाइंग स्नेक हाथ लगा है. पुलिस ने एक लड़के से इस अजीबो-गरीब सांप को अपने कब्जे में लिया है. सांप को सचमुच उड़ते देख, पुलिस भी दंग रह गई. बताया जा रहा है कि, उड़ता हुआ सांप दिखाकर लड़का अपनी आजीविका चलाता था. जब यह लड़का ऐसे ही सांप का उड़ने का करतब दिखा रहा था, तब किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. उक्त जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पूछताछ शुरू कर दी. इस सन्दर्भ में पुलिस ने वन विभाग के अधिकारियों को भी सूचित कर दिया है.

यह जानकारी मिलते ही वन विभाग के अधिकारी भी मौंके पर पहुंच गए व सांप को जब्त कर लिया. शहर के वन प्रभाग के प्रभारी ने बताया कि, वन्य प्राणियों का इस तरह इस्तेमाल करना, वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत अपराध माना जाता है.

सांप कब और कैसे मिला? पुलिस लड़के से इस बारे में पूछताछ कर रही है. वन विभाग के अधिकारियो के मुताबिक इस मामले की जांच पूरी हो जाने के बाद सांप को जंगल में छोड़ दिया जाएगा.