बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में नदी पर लगाए गए फ्लड सेन्सर की चोरी

पुणे : पुणे शहर में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में नदी के ब्रिज पर लगाए गए फ्लड सेन्सर उपकरण की चोरी होने की घटना सामने आई हुई है। इस से एक ही खलबली मच गई है।

पुलिस ने बताया कि घटना को लेकर खड़की पुलिस थाने में अमोल भालेराव ने शिकायत दी है जिस अनुसार  अज्ञात चाेरों पर मामला दर्ज किया गया है।

भालेराव पिछले छह महिनों से एक निजी कंपनी मंे बतौर फिल्ड टेक्निशियन पद पर कार्यरत है। उनकी कंपनी द्वारा शहर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्थित नदी के ब्रिज पर फ्लड सेन्सर उपकरण लगाए गए थे। इन उपकरणों की देखभाल की जिम्मेदारी भी कंपनी पर ही है। मुला नदी पर विश्रांतवाड़ी से खड़की टैंकर रोड परिसर में स्थित लगाए गए 87 हजार 595 रूपए कीमत के फ्लड सेन्सर उपकरण की अज्ञात चोरों ने चोरी की। यह घटना 8 नवंबर की रात सामने आई। भालेराव ने इस संदर्भ में कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया। उसके बाद पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई।