Flood Affected | जिनके घरों में बाढ़ का पानी आया उनलोगों को दो दिन में मिलेंगे 10 हजार रुपये

सांगली (Sangli News) : राज्य सरकार (State government) की ओर से सानुग्रह अनुदान वितरण (grace grant distribution) के लिए 15 करोड़ 45 लाख की निधी उपलब्ध (Flood Affected) होने के बाद उतनी ही रकम जिला प्रशासन (district administration) के पास शेष राशि में से दिया जाएगा। इसलिए बाढ (Flood Affected) का पानी जिनके घरों में आया है उन्हे 10 हजार रुपये अनुदान के रूप में देने का रास्ता साफ हो गया है। लेकिन बाढ़ पीड़ित और कृषि नुकसान पीड़ितों को अभी भी मदद का इंतजार करना पड़ेगा।

 

पंचनामा पूरा होने के बाद 10 हजार रुपये वितरित करने का आदेश जिलाधिकारी (District Magistrate) ने दिया है। सरकार और जिला प्रशासन की ओर से लगभग 30 करोड़ 90 लाख निधि का वितरण चार तालुकों में किया जाएगा। संबंधित तहसीलदार के बिल को मंजूरी के लिए जिला कोषागार कार्यालय में भेजा गया और मंजूरी मिलते ही सानुग्रह अनुदान वितरण (grace grant distribution) की शुरुआत होगी।

 

कृषि पंचनामा पूरा हो गया है। कृषि विभाग ने इस संबंध में रिपोर्ट भी जिला प्रशासन (district administration) को सौंप दिया है। लेकिन मदद को लेकर अभी सरकारी स्तर पर निर्णय नहीं हुआ है। इसके साथ ही घर में पानी गए परिवार को दस हजार मिलनेवाले हैं ऐसे में अन्य बाढ़ पीड़ित और अपार्टमेंट में रहनेवाले स्थलांतरित को वितरण संदर्भ में कोई निधि प्राप्त नहीं हुई। इसलिए और कितने दिन इंतजार करने पड़ेंगे यह सवाल उठ रहा है।

 

जुलाई में कृष्णा नदी (Krishna river) में आए बाढ़ (Flood) के कारण जिले को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा था। इसमें घर और कृषि (Agriculture) का बहुत नुकसान हुआ। बाढ़ पीड़ित को तत्काल मदद की घोषणा की गई थी, हालांकि 3 सप्ताह जे बाद भी मदद न मिलने से नराजगी बढ़ी है। मंगलवार को चार तालुके के तहसीलदार को अनुदान वितरण की राशि वितरित की गई।

 

बाढ़ ने सांगली शहर के साथ बालवा, शिराला, पलूस और मिरज तालुके के 103 गांव में कहर बरपाया था। कृष्णा और वारणा नदी (Varna River) किनारे के गांव पानी में डूब गए। इस परिस्थिति में तत्काल मदद के लिए प्रशासन ने पंचनामा किया। हालांकि यह काम बहुत ही धीमी गति से चल रहा है। जिले में घर और खेती का अभी भी पंचनामा पूरा नहीं हुआ है। बाढ खत्म हुए तीन सप्ताह हो चुका है। फिर भी मदद न मिलने से लोग नाराज हैं।

 

वालवा और शिराला तालुके में सानुग्रह अनुदान वितरण शुरू

 

वालवा और शिराला तालुके में बाढ़ पीड़ित को 10 हजार अनुदान उनके अकाउंट पर जमा करने की प्रक्रिया मंगलवार को शुरू हो गई।  बचे हुए इलाके में भी दो दिन में वितरण का काम शुरू हो जाएगा। प्रत्यक्ष घर में पानी गए परिवार को अ वर्ग में शामिल किया गया है।

घर के परिसर में घुसे पानी या अपार्टमेंट के स्थलांतरित लोगों को ब वर्ग में रखा गया है। अ वर्ग के परिवार को मदद देने के बाद ब वर्ग के परिवार के खाते पर पैस भेजे जाएंगे।

 

 

Pune Corporation | दो लाख रुपए मानदेय के रूप में दिए जाने के बाद भी नहीं मिल रहे परिवहन योजनाकार

Police Inspector Transfer | ट्रांसफर हुए ”इन 10 पुलिस निरीक्षकों की पुणे आयुक्तालय में नियुक्ति