हवाईअड्डों पर उड़ानों का परिचालन शुरू : डीजीसीए

नई दिल्ली, 27 फरवरी (आईएएनएस)| भारतीय हवाईअड्डों पर बुधवार को वाणिज्यिक उड़ानों को रद्द किए जाने के बाद उन्हें दोबारा शुरू कर दिया गया है। यह जानकारी नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने दी है।

दरअसल, बुधवार की सुबह पाकिस्तान वायुसेना के भारतीय क्षेत्र में प्रवेश के बाद से ही भारतीय वायुसेना को हाई अलर्ट पर रखा गया है। पायलटों को तैयार रहने को कहा गया है।

पाकिस्तान सीमा से लगे सभी एयरपोर्ट को हाई अलर्ट पर रखा गया है, और हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। साथ ही इन इलाकों में सैना की तैनाती बढ़ा दी गई। सीमा पर तनाव के बीच कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं।