पुणे-आलंदी रोड पर साढ़े पांच लाख का गांजा जब्त

नशीले पदार्थ विरोधी दल ने की कारवाई
पुणे/ समाचार ऑनलाइन

दूसरे राज्य से गांजा लाकर पुणे शहर में गांजा बेचने वाले शातिर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से 32 किलों 140 ग्राम गांजा जब्त किये है। इस कारवाई में पुलिस ने 5 लाख 57 हजार 100 रुपए का माल जब्त किये है। यह कारवाई नशेली पदार्थ विरोधी टीम ने पुणे-आलंदी रोड पर पुराने दिघी नाका पर रविवार तड़के साढ़े तीन बजे के आसपास की।

रमेश सोपान जाधव (32, केलगांव, आलंदी ) ऐसे गिरफ्तार किये गए आरोपी का नाम है। आरोपी रमेश जाधव एक शातिर गुन्हेगार है। उसे 2016 में गांजा रखने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। आरोपी बाहर राज्य से गांजा लाकर पुणे शहर में बेचता था। इसकी जानकारी पुलिस द्वारा जांच पड़ताल पर सामने आयी। रविवार को नशेली पदार्थ विरोधी टीम ने पुणे-आलंदी रोड पर पुराने दिघी नाका पर एक स्कॉर्पिओ (एमएच 12 जीके 9721) को रोक कर यह कारवाई की। पुलिस को गाड़ी से तीन बैग में 37 किलों गांजा मिले। पुलिस ने आरोपी के साथ-साथ गांजा और स्कॉर्पीओ गाड़ी को जब्त कर लिया है। आरोपी के खिलाफ दिघी पुलिस ने मामला दर्ज़ कर लिया है।

यह कारवाई अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (ब्रांच ) प्रदिप देशपांडे, पुलिस उपायुक्त सुधीर हिरेमठ के मार्गदर्शन और नशेली पदार्थ विरोधी टीम के पुलिस निरीक्षक सुनिल दोरगे, सहायक पुलिस फौजदार दिलीप जोशी, अविनाश शिंदे, पुलिस हवालदार शिवाजी राहिगुडे, पुलिस इंस्पेक्टर मनोज सालूंके साथ ही दिघी पुलिस थाने के पुलिस उप निरीक्षक फारुख सोलापुरे की टीम ने किये। इस मामले की जांच दिघी पुलिस थाने के पुलिस उप निरीक्षक शिवाजी टोके कर रहे है।