आग में तबाह १० परिवारों को मिलेगा मनपा का सहारा

पुणेसमाचार ऑनलाइन – पुणे मनपा सीमा में शिवाजीनगर पाटिल इस्टेट झोपड़पट्टी आगजनी पीड़ित 10 परिवारों को मनपा द्वारा आर्थिक दी जाएगी। सर्वे की प्रक्रिया पूरी होने के बाद यह निर्णय लिया गया है। इस संबंधी प्रस्ताव स्थायी समिति के समक्ष मंजूरी हेतु रखा गया है।

नदी किनारे के घरों में आग लगी थी
पाटिल इस्टेट झोपड़पट्टी में 3 जून की रात साढ़े ग्यारह बजे के करीब गली नंबर 1 के नदी किनारे के घरों में आग लगी थी। इस आग में कोई जख्मी नहीं हुआ था। मनपा के फायर ब्रिगेड विभाग ने आग पर तुरंत काबू पाया था। आग लगने की जगह का जिलाधिकारी कार्यालय से रिपोर्ट मंगाई गई थी। उसके अनुसार पंचनामा कर अंतिम सूची मनपा द्वारा बनाई गई। इस सूची के अनुसार 10 बाधित झोपड़ियों में से 5 झोपड़ियां पूरी तरह से तथा 5 झोपड़ियां थोड़ी सी बाधित हुई हैं। मनपा क्षेत्र में इस प्रकार से बाधितों को तत्काल खर्च की मदद देने के लिए मनपा बजट में अलग से निधि का प्रावधान होता है। उस हेड की रकम संबंधित बाधित परिवारों को दी जाएगी। पूरी तरह से बाधित 5 परिवारों को प्रति परिवार 11 हजार रुपए के अनुसार 55 हजार रुपए तथा थोड़े से बाधित 5 परिवारों को प्रति परिवार 5 हजार रुपए के

अनुसार 25 हजार रुपए की मदद दी जाएगी। यह मदद डीबीटी पद्धति से संबंधित परिवारों के एकाउंट में सीधे जमा की जाएगी। इस प्रस्ताव को मंजूरी हेतु स्थायी समिति के समक्ष पेश किया है।