शातिर अपराधी निलेश वाडकर की हत्या करनेवालों आरोपियों को 5 दिन की पुलिस कस्टडी

पुणे समाचार ऑनलाइन- पुणे में  गैंगवार के चलते शातिर बदमाश निलेश वाडकर की हत्या की रविवार की शाम को हत्या की गई थी। इस मामले में गिरफ्तार दो आरोपियों को 5 दिन की पुलिस कस्टडी सुनायी गई है। इस अपराध में योगेश जांभले (26, पर्वती, पुणे) और अभिजीत गणेश कडु (26) को मार्शल द्वारा हत्यार सहित गिरफ्तार किया गया था। आज दोनों आरोपियों को शिवाजीनगर पुणे जिला सत्र कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट ने दोनों आरोपियों को पांच दिनों की पुलिस कस्टडी सुनायी गई है।

योगेश राजेंद्र जांभले यह शातिर अपराधी होने के साथ इसके खिलाफ काफी संघिन्न जुर्म दर्ज है। इस शातिर अपराधी को पुणे से तड़ीपार किया गया था, इसके बावजूद पुणे में आकर शातिर अपराधी निलेश वाडकर की बेरहमी से हत्या की गई। इस बारे में जांच करनी है कि तड़ीपार होने के बावजूद इस तरह का अपराध कैसे किया। निलेश वाडकर की हत्या का मुख्य आरोपी सुनील उर्फ चॉकलेट किशोर डोईफोडे व उसके अन्य साथीदार नवनाथ वाल्हेकर, अविनाश देवकुले, नितीन मेटकरी, समीर नाटेकर व पप्पू गायकवाड यह सभी शातिर अपराधी हैं, गिरफ्तार किए गए आरोपियों से इन सभी आरोपियों के बारे में पूछताछ कर गिरफ्तार करना है। अपराध में इस्तेमाल किए गए पिस्तौल, कोयता भी जब्त करना है। फरार सभी आरोपियों  कहां छुपे हुए हैं। यह अपराध आरोपियों ने क्यों किया, किसके कहने पर यह संघिन्न अपराध किया। इस हत्या के पीछे किसकी साजिश है। इन सभी बातों की छानबीन करने के लिए पुलिस ने कोर्ट से 7 दिनों की पुलिस कस्टडी की मांग की थी , लेकिन कोर्ट ने आरोपियों को 5 दिनों की पुलिस कस्टडी सुनायी है।

पूर्व रंजिश और हफ्ता वसूली का विरोध करने को लेकर विवाद के चलते शातिर की हत्या की गई थी। तड़ीपार गुंडे सहित दो लोगों को दत्तवाडी पुलिस स्टेशन ने गिरफ्तार किया था। कोर्ट में प्रथमवर्ग न्यायदंडाधिकारी एस.आर. भलगट ने उन्हें 19 जनवरी तक पुलिस कस्टडी में रखने का आदेश दिया है। योगेश राजेंद्र जांभले और अभिजीत गणेश कडु दोनों को पुलिस कस्टडी सुनायी गई है। निलेश वाडकर की हत्या की गई थी, उनके साथीदार गणेश जाधव, सुजीत भंडवे इस घटना में गंभीर रुप से घायल हुए थे। जिनका इलाज पुणे के सरकारी ससून हॉस्पिटल में किया जा रहा है। इस मामले में निलेश शिवाजी कदम (28, जनता वसाहत,पुणे) ने शिकायत दर्ज करवायी। सरकारी वकील एस. ए. क्षीरसागर ने दोनों आरोपियों के लिए पुलिस कस्टडी की मांग की थी। इस मामले में दत्तवाडी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक देविदास घेवरे जांच कर रहे हैं।