पुणे के सेनापति बापट रोड में आईसीसी टॉवर की जगह से मिलेगा साढ़े पांच करोड़ का इन्कम

पुणे, 22 जून : सेनापति बापट रोड के आईसीसी टॉवर में मनपा की दो मंजिल किराये पर देने का प्रस्ताव मनपा के जनरल बॉडी में मंजूर किया गया। इस 33 हज़ार फ़ीट जमीन से मनपा को पांच करोड़ 55 लाख रुपए की इनकम होगी।  आईसीसी ट्रेड टॉवर में मनपा के अधिकार वाला दो फ्लोर है।  इसे स्मार्ट सिटी कंपनी को देना था।

इसलिए यह जगह किराये पर देकर इनकम प्राप्त करने का निर्णय लिया गया।  इसके लिए आवश्यक टेंडर प्रक्रिया अपनाई गई थी।  प्रॉपर्टी मैनेजमेंट डिपार्टमेंट ने यह जगह किराये पर देने के लिए तीन बार टेंडर जारी किया है।  इसके लिए वार्षिक 5 करोड़ 55 लाख रुपए का किराया देने वाली कंपनी को यह जगह किराये पर देने का प्रस्ताव शहर सुधार समिति ने मंजूर किया था।

यह प्रस्ताव आज जनरल बॉडी में लाया गया।  इसका कांग्रेस ने विरोध किया।  आख़िरकार मतदान के जरिये इस प्रस्ताव को जीबी ने मंजूर कर लिया।  मनपा की इनकम कम हो गई है।  राज्य सरकार दवारा किसी तरह की मदद नहीं मिल रही है। इसलिए इनकम बढ़ाने के लिए यह निर्णय लिया गया है।  यह जानकारी सभागृह नेता गणेश बीडकर ने दी है।