पहले मांगी 2 लाख की रिश्वत, फिर ली रु 50 हजार की दक्षिणा, पुलिस इंस्पेक्टर सचिन कुबेर जाधव एसीबी द्वारा गिरफ्तार

पुणे : ऑनलाइन टीम – पिंपरी चिंचवड पुलिस आयुक्तालय एसीबी ने रेड करते हुए 50 हजार रुपए का रिश्वत लेते एक कर्मचारी को रंगे हाथ पकड़ा। आरोपी कर्मचारी ने 2 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की थी। इस कार्रवाई के बाद शहर पुलिस विभाग में खलबली मच गयी है। आरोपी का नाम सचिन कुबेर जाधव (37) है। इस  मामले में वाकड पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस शिपाई सचिन जाधव हे पिंपरी चिंचवड पुलिस आयुक्तालय में कार्यरत है। वह वाकड पुलिस थाने में तैनात है। शिकायतकर्ता और उनके परिवार पर भादवी कलम 498 (अ) अनुसार अपराध दर्ज है। शिकायतकर्ता को पूर्व-गिरफ्तारी जमानत दी गई है। लेकिन, लोकसेवक सचिन ने पहले शिकायतकर्ता से उसे जमानत पर रिहा करने और चार्जशीट जल्द भेजने के लिए 2 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी।

जिसके बाद शिकायतकर्ता ने इस मामले में पुणे एसीबी के पास शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद इसकी जांच शुरू की गयी। 2 लाख रूपए की रिश्वत मांगने के बाद समझौता 1 लाख रुपए पर हुआ। इस बीच जाधव को एसीबी की टीम ने 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा।