सोलापुर मंडल के बाले स्टेशन पहुंची पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस; महाराष्ट्र के लिए 9वीं ऑक्सीजन एक्सप्रेस

सोलापुर: ऑनलाइन टीम- महाराष्ट्र में अब तक 610 मीट्रिक टन से अधिक ऑक्सीजन पहुंचाई गईं। महाराष्ट्र के लिए 9वीं ऑक्सीजन एक्सप्रेस गुरुवार शाम सोलापुर मंडल के बाले स्टेशन पर पहुंची। सोलापुर मंडल के बाले स्टेशन पहुंचनेवाली यह पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस है।

ऑक्सीजन एक्सप्रेस से 8 टैंकरों को 93.38 मीट्रिक टन एलएमओ के साथ अंगुल से सोलापुर मंडल के बाले स्टेशन तक पहुंचाया है। इससे पहले, महाराष्ट्र राज्य को आठ ऑक्सीजन एक्सप्रेस पहुंचाई जा चुकी हैं। पहली विशाखापट्टनम से नागपुर/नासिक रोड (7 टैंकरों में एलएमओ), दूसरी हापा से कलंबोली (3 टैंकरों में एलएमओ), तीसरी और चौथी अंगुल से नागपुर (प्रत्येक ट्रेन में 4 टैंकर एलएमओ), पांचवां अंगुल से लोनी (एलएमओ ), 4 टैंकर वाली छठी, सातवीं और आठवीं अंगुल से नागपुर (प्रत्येक ट्रेन में 4 टैंकर एलएमओ) अब तक महाराष्ट्र में ऑक्सीजन एक्सप्रेस के जरिए 610 मीट्रिक टन से अधिक उतारी जा चुकी है।

सभी बाधाओं को पार करते हुए और नए समाधान खोजते हुए, भारतीय रेल देशभर के विभिन्न राज्यों में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (LMO) पहुंचाकर राहत पहुंचाने की अपनी यात्रा जारी रखे हुए है।

अब तक, भारतीय रेल ने देश भर के विभिन्न राज्यों में 775 से अधिक टैंकरों में लगभग 12630 मीट्रिक टन एलएमओ पहुँचाया है। उल्लेखनीय है कि अब तक लगभग 200 ऑक्सीजन एक्सप्रेस ने अपनी यात्रा पूरी कर विभिन्न राज्यों को राहत प्रदान की है। रेलवे ने देश भर में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (LMO) पहुंचाकर कोविड-19 के प्रसार को रोकने के देश के प्रयासों में अपना योगदान जारी रखा है।