पहले खोला बगल में चायनीज रेस्टोरेंट, फिर लगाई सराफा दुकान में सेंध

संवाददाता, पिंपरी। पिंपरी चिंचवड़ की हिंजवड़ी पुलिस थाने की सीमा में फिल्मी स्टाइल में एक सराफा दुकान में सेंधमारी किये जाने की वारदात सामने आयी है। पुणे के बावधन बुद्रुक इलाके में सराफा दुकान के बगल में दुकान से सटकर रही दूसरी दुकान में पहले एक चायनीज रेस्टोरेंट खोला गया फिर सराफा दुकान में सेंध लगाकर डेढ़ लाख रुपए से ज्यादा मूल्य के जेवरात चुरा लिये गए। इस बारे में सराफा दुकानदार विष्णु कालूराम वर्मा (21, निवासी शांति रेसीडेंसी, बावधन बुद्रुक, पुणे, मूल निवासी राजस्थान) ने शिकायत दर्ज कराई है।
हिंजवड़ी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन पहले चोरों ने होटल में जगह किराए पर ली और दस हजार रुपये डिपोजिट कराए। चोरों ने सफाई और फर्नीचर सेट करने के नाम पर चाबियां अपने पास ही रख लीं। फिर गत सप्ताह गुरुवार रात को साझा दीवार में सेंध लगाकर सराफा दुकान में घुस गए। वहां से वे करीब 1.55 लाख रुपए के सोने व चांदी के जेवरात चुरा कर ले गए। ये घटना बावधन बुद्रुक के जगदंबा ज्वेलर्स में हुई। इस सराफा दुकान में बगल की दुकान जहां चायनीज रेस्टोरेंट खोलने का बहाना किया गया था और दोनों दुकानों में साझा दीवार है, में ड्रिल मशीन से सेंध लगाकर चोर अंदर घुसे।
चोरों ने गैस कटर की मदद से सराफा दुकान की तीन तिजोरियों को काटने की हर मुमकिन कोशिश की लेकिन नाकाम रहे। आधुनिक टेक्नोलॉजी वाली ये तिजोरियां अनब्रेकेबल और फायरप्रूफ हैं। दुकानदार के मुताबिक सारे कीमती जेवरात इन्हीं तिजोरियों में रहते हैं। हालांकि शोकेस में भी कुछ जेवरात डिस्प्ले के लिए रहते हैं। चोर जब तिजोरियां नहीं खोल सके तो शोकेस और ड्राअर से जो कुछ भी उनके हाथ लगा साथ ले गए। शुक्रवार सुबह विष्णु वर्मा और स्टाफ ज्वेलरी शॉप खोलने पहुंचे तो इस चोरी का पता चला।
पुलिस ने बताया कि कुछ दिन पहले साथ वाली इमारत में दो लोग चाइनीस रेस्तरां खोलने के लिए जगह किराए पर लेने के लिए आए। फिर कुछ दिन तक वे रेस्तरां के इंटीरियर का काम कराने का बहाना करते रहे। दुकान की पेंटिंग के लिए पेंटर भी बुलाए. उन्होंने पेंटर से कहा कि पैसे रेस्तरां शुरू करने के बाद देंगे। चोरी की वारदात से एक दिन पहले उन्होंने आसपास के दुकानदारों को मिठाई भी बांटी थी। इन दोनों ने विष्णु वर्मा से भी बात की औऱ उनका भी मुंह मीठा कराया। यही नहीं उन्हें चाइनीज फूड को चखने के लिए एक बार जरूर आने का न्यौता भी दिया। उन दोनों ने वर्मा को बताया कि, उन्हें मुंबई के फाइव स्टार होटल में काम करने का अनुभव है। लॉकडाउन में उनका जॉब चला गया, इसके चलते उन्होंने खुद का चाइनीज रेस्तरां खोलने का फैसला किया है।