11वीं में प्रवेश की पहली ऑनलाइन मेरिट लिस्ट आज जारी होगी

 

पुणे : समाचार ऑनलाईन – पुणे और पुणे-पिंपरी-चिंचवड़ मनपा क्षेत्र के कॉलेजेस में कक्षा 11वीं में ऑनलाइन एडमिशन की प्रक्रिया जारी है और इसके तहत् शुक्रवार शाम 6 बजे पहली मेरिट लिस्ट घोषित की जाएगी। प्रवेश नियंत्रण समिति के अध्यक्ष व शिक्षा उपायुक्त मीनाक्षी राउत ने बताया कि सभी शाखाओं में प्रवेश हेतु कुल 63,566 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

कुल 14,845 सीटें हैं उन्होंने बताया कि आर्ट्स के लिए कुल 14,845 सीटें हैं, जिनके लिए 6,163 आवेदन प्राप्त हुए। कॉमर्स के सीटों की संख्या 41,397 हैं और इसके लिए 29, 847 विद्यार्थियों ने आवेदन किये हैं। विज्ञान शाखा के लिए कुल 43,432 सीटें हैं और इसके लिए 26,231 एप्लिकेशंस मिले हैं।
63,566 प्रवेश आवेदन आए है

एमसीवीसी की 2,945 सीटों के लिए 1,325 आवेदन आए हैं। इस प्रकार कुल 1,04,139 सीटों हेतु 63,566 प्रवेश आवेदन प्राप्त हुए हैं। मीडियम के अनुसार प्राप्त आवेदनों के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि कला, वाणिज्य, विज्ञान और एमसीवीसी (व्यावसायिक पाठ्यक्रम) शाखाओं के लिए कुल 63,566 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें 32,994 छात्रों तथा 30,572 छात्राओं की अर्जियां हैं। आर्ट्स मराठी माध्यम के लिए 8,144 सीटें हैं और इसके लिए 3,958 आवेदन प्राप्त हुए हैं। आर्ट्स इंग्लिश मीडियम में 6,701 सीटें हैं जिसके लिए 2,205 विद्यार्थियों ने फॉर्म भरे हैं। कॉमर्स के मराठी माध्यम के लिए 13,004 सीटें उपलब्ध हैं, जिसके लिए 8,636 आवेदन प्राप्त हुए हैं तथा वाणिज्य अंग्रेजी माध्यम में 28,393 सीटें, जिसके लिए 21,231 आवेदन प्राप्त हुए हैं। साइंस शाखा में कुल सीटों की संख्या 43,432 है, जिसके लिए 26,231 आवेदन प्राप्त हुए हैं। एएमसीवीसी के मराठी, अंग्रेजी और उर्दू माध्यम में कुल 2,945 सीटें हैं और इसके लिए 1,325 आवेदन प्राप्त हुए हैं।