पहले कारों को मारी टक्कर फिर दी कपड़े उतारने की धमकी

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन शराब के नशे में चूर एक युवती द्वारा सोसाइटी के बाहर पार्क की गई दो कारों को टक्कर मारकर भारी नुकसान पहुंचाया गया। जब लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और पुलिस मौके पर पहुंची तब उस युवती ने उनपर अपनी गाड़ी चढ़ाने और कपड़े उतारने की धमकी दी। नतीजन पुलिस को बैरंग लौटना पड़ा। बुधवार के तड़के बावधन के रामनगर परिसर में यह पूरा राडा चलता रहा।
हिंजवड़ी पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक यशवंत गवारी के मुताबिक स्वाती सौरक्ष मिश्रा (निवासी रामनगर कालोनी, बावधन, पुणे) नामक यह युवती शराब के नशे में धुत थी और वह मनोरोगी भी है। हमें जानकारी मिली है कि उसका मनोरोगी चिकित्सक के पास इलाज भी चल रहा है। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इस बारे में दर्श सुभाष चावला (28, निवासी बावधन, पुणे) ने हिंजवडी थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस के अनुसार, आज तड़के स्वाती अपनी डस्टर कार से घर आयी। सोसाइटी के बाहर गेट के पास एक नैनो कार खड़ी थी। गेट से प्रवेश करते समय उसने नैनो कार को दो- तीन बार टक्कर मारी। इसके अलावा एक और कार को भी उसने टक्कर मार दी। आवाज सुनकर आसपास के लोग यहां इकट्ठा हुए। मगर जब उन्होंने स्वाती को पकड़ने की कोशिश की तब उसने उनपर गाड़ी चढ़ाने की धमकी दी। हिंजवड़ी पुलिस को इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इस युवती ने पुलिस के साथ गालीगलौज करते हुए बीच राह में ही अपने कपड़े उतारने की धमकी दी। यह पूरा वाकया इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया है।