टिकटॉक वीडियो के लिए फायरिंग, चार लोग जख्मी 

नई दिल्ली, 11 दिसंबर : टिकटॉक वीडियो बनाने के लिए कोई क्या करेगा इसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल है. टिकटॉक वीडियो बनाने के लिए युवक-युवती जान खतरे में डाल रहे है.

मंगलवार को ऐसी एक घटना सामने आई है. टिकटॉक वीडियो बनाने वाले एक ग्रुप ने दूसरे ग्रुप पर फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में चार टिकटॉक अभिनेता जख्मी हो गए.

जख्मी होने वालों के नाम रवि शर्मा (25 ), राजेंद्र (46 ), हिमांशु पाल (21 ) और संजीव कुमार (21 ) है. जख्मियों के अलग अलग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

पीड़ित को वीडियो शूट करने से रोका था

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ये दोनों ग्रुप 29 नवंबर को एक शादी समरोह में शामिल हुए थे. इसी दौरान आरोपियों ने पीड़ित युवको को वीडियो शूट करने से रोका। इसके बाद दोनों ग्रुप में बहस हो गई. दूसरे दिन आरोपियों में से एक ने दूसरे ग्रुप के एक व्यक्ति की पिटाई कर दी. इसके कई दिनों बाद दूसरा ग्रुप समझौते के लिए मौके पर पहुंचा। लेकिन आरोपी मिले नहीं। वहा एक लड़के की मां के साथ विवाद हो गया. आरोपियों ने लड़के की मां के साथ गाली गलौच की.

फायरिंग में 4 जख्मी

सोमवार की रात तीन मोटर साइकिल पर आरोपी पीड़ित लड़के के ग्रुप के पास पहुंचे। दरबाजा खटखटाया। दरबाजा खोलते ही फायरिंग कर दी. इस घटना में 4 लोग जख्मी हो गए. इस मामले में धारा 307 और 34 के तहत केस दर्ज किया गया हैं. फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस रवाना हो गई है.