बस स्टॉप पर बैठे दमकल के जवान की मौत

पिंपरी । पुणे सामाचर ऑनलाइन –  एक बस स्टॉप की बेंच पर बैठे पिंपरी चिंचवड़ मनपा के दमकल विभाग के जवान की मौत हो गई। माना जा रहा है कि हार्ट अटैक से उसकी मौत हुई होगी हालांकि पुलिस को किसी नतीजे पर पहुंचने से पहले पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। शनिवार की शाम चिखली के बस स्टॉप पर यह घटना घटी जिसमें प्रदीप जनार्दन कांबले (57, निवासी धनकवडी, पुणे) नामक दमकल के जवान की मौत हो गई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदीप कांबले पिंपरी चिंचवड़ मनपा दमकल के चिखली उपकेंद्र में तैनात थे। फिलहाल वे चिखली में ही किराए के मकान में रह रहे थे। शनिवार की शाम वे चिखली के राजे शिवाजीनगर में बस स्टॉप की बेंच पर बैठे थे। उनका मोबाइल नीचे गिरा हुआ था। वहां से गुजर रहे एक नागरिक को शक हुआ और उसने उनका मोबाइल उठाकर उसमें रहे दमकल के एक अन्य जवान को फोन कर इसकी जानकारी दी। इसकी सूचना पुलिस को दी गई और एंबुलेंस बुलवाकर कांबले को मनपा के वाईसीएम हॉस्पिटल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने परीक्षण में ही उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उनके मौत की सही वजह जानी जा सकेगी।