विशाखापट्टनम स्टील प्लांट में लगी आग, 2 करोड़ का नुकसान 

विशाखापट्टनम. ऑनलाइन टीम : आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम स्टील प्लांट में आग लगी है। पता चला है कि टर्बन तेल रिसाव के कारण स्टील प्लांट के टीपीपी -2 में अचानक आग लग गई। इस आग दुर्घटना में प्लांट में 1.2 मेगावाट बिजली की मोटरें जल गईं। आनन-फानन में प्लांट के शेष भाग को सुरक्षित करते हुए बड़े अधिकारियों को सूचना दी गई।

दमकल विभाग को भी बताया गया। घटना की जानकारी मिलते ही दमकलकर्मी मौके पहुंचे और आग पर काबू पा लिया। अधिकारियों ने बताया कि लगभग 2 करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसान होने का अनुमान है। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया है।

आपको बता दें इससे एक दिन पहले गुजरात के सबसे बड़े शहर अहमदाबाद में नानूकाका एस्टेट स्थित एक केमिकल प्लांट में भी कई धमाके हुए थे। जिससे वहां कपड़ा गोदाम में आग लग गई। परिसर के अंदर उस समय काफी लोग मौजूद थे। दीवार ढहने के चलते कई लोग मलबे में ही दबकर मर गए, जबकि कई की जान ब्लास्ट ने ले ली।