पिंपरी चिंचवड़ परिसर में लगी आग : घर जलकर हुआ खाक

सांगवी | समाचार ऑनलाइन

पिंपरी चिंचवड परिसर में शार्ट सर्किट होने से आग लगने की घटना घटी हैं। यह घटना देर रात पिंपले सौदागर परिसर में घटी। घटना की जानकारी दमकल विभाग को मिलते ही, दमकल विभाग की गाड़ियां घटनास्थल पर दाखिल हुयी। दमकल विभाग द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश की गयी। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाकर आग की चपेट में पूरा घर जलकर खाक हो गया है।

लगातर तीसरे दिन स्वाइन फ्लू से एक और मौत

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’2c169e56-c21d-11e8-bf8f-d535293e52cc’]

प्राप्त जानाकरी के अनुसार,पिंपले सौदागर परिसर के गोविंद गार्डन इलाके में स्थित एक फ्लैट में शार्ट सर्किट के चलतें आग लगी। यह घटना देर रात उजागर हुई। देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने की जानकारी स्थानिक नागरिकों ने दमकल विभाग को दी। घटनास्थल पर दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंची। फिर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। इस घटना में घर पूरी तरह जलकर खाक हो गया । हालांकि इस घटना में किसी भी प्रकार की जीवित हानि नही हुई हैं।