पुणे के लोहगांव में 4 दिनों से गहरे कुए में फंसे बिल्ली को फायर ब्रिगेड के जवानों ने सकुशल बाहर निकाला 

 

पुणे, 27 मई : चार दिनों से गहरे कुए में फंसे बिल्ली को फायर ब्रिगेड के जवानों सकुशल बाहर निकाल लिया है।  पुणे के लोहगांव परिसर में यह बिल्ली एक कुए में गिर गई थी।

लोहगांव परिसर के एक गहरे कुए में इस बिल्ली के गिरे होने की जानकारी बुधवार को एक महिला ने फायर ब्रिगेड कंट्रोल रूम को दिया।  इसके बाद येरवड़ा फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर पहुंचे। जवानों को बिल्ली सूखे 50 फ़ीट गहरे कुए में फंसी हुई नज़र आई।  जवानों के आधे से पौने घंटे घंटे के प्रयास के बाद इस बिल्ली को सकुशल बाहर निकाल लिया गया।
फायर ब्रिगेड जवान अमृत रूपनर ने कुए में उतर कर रस्सी की मदद से इस बिल्ली को बाहर निकाला। चालक भोईर, जवान रोहिदास टिंगरे, शिवाजी कोंढरे और अक्षय पवार इस रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल हुए थे।