बैलगाड़ी रेस के आयोजन को लेकर खेड़ तालुका के 5 लोगों पर FIR दर्ज

राजगुरुनगर, 24 नवंबर कोर्ट दवारा प्रतिबंधित बैलगाड़ी रेस का तिन्हेंवाडी (तालुका खेड़ ) में आयोजन करने के मामले में खेड़ पुलिस स्टेशन में 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

मामले में अरुण राघु थिगले, नीलेश चंद्रकांत पाठरे, धोंडीभाऊ बबन आरूडे, संतोष शिवाजी आरुडे और  नानाभाऊ सहादु आरूडे (सभी नि-तिन्हेंवाडी, तालुका खेड़ ) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।  इस मामले में पुलिस कांस्टेबल शेखर चिमना भोईर ने खेड़ पुलिस  स्टेशन में केस दर्ज कराया है।
खेड़ तालुका के तिन्हेंवाडी में रविवार 22 नवंबर को कोर्ट से प्रतिबंधित बैलगाड़ी रेस का सुबह 7 बजे से आयोजन किया जा रहा था।  इस रेस को देखने के लिए बैलगाड़ी मालिक और सैकड़ों लोगों की भीड़ जुटी थी।  लेकिन इसकी भनक लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची  और रेस को बंद करवाया। प्राणियों को निर्दयता के साथ दौड़ाना  कोरोना महामारी को देखते हुए आपतकालीन व्यवस्था का उल्लंघन करते हुए भीड़ जुटाने को लेकर संबंधित लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।