FIR On Police Inspector | उस्मानाबाद में पुलिस का गुस्सा भड़का ! पान देने में हुई देरी, रिक्शा चालक की जमकर पिटाई, पुलिस इंस्पेक्टर सहित तीन पर FIR 

उस्मानाबाद (Osmanabad News), 27 अगस्त : उस्मानाबाद पुलिस विभाग (Osmanabad Police Department) के एक पुलिसकर्मी ने एक रिक्शा चालक को मामूली बात पर जमकर पिटाई (FIR On Police Inspector) करने की चौंकाने वाली घटना सामने आई है।  रिक्शा चालक के साथ मारपीट करने वाले पुलिस इंस्पेक्टर (police inspector) सहित पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ आनंद नगर पुलिस स्टेशन (Anand Nagar Police Station) में केस दर्ज (FIR On Police Inspector) किया गया है।  इस घटना से पुरे परिसर में खलबली मच गई है।  इस मामले में मंगलवार की रात केस दर्ज किया गया। इस मामले में रिक्शा चालक फरीद इस्माइल शेख (Farid Ismail Sheikh) (नि – विकास नगर) ने शिकायत दर्ज कराई है।  
फरीद शेख लातूर रोड के एक पान टपरी के पास रुका था। इसी दौरान आनंद नगर पुलिस स्टेशन के पुलिस इंस्पेक्टर सतीश चव्हाण (Police Inspector Satish Chavan), पुलिसकर्मी  मुक्राम   पठान (Policeman Mukram pathan) वहां पहुंचे।  पठान ने शिकायतकर्ता से कहा कि पान लगाने के लिए कहे . लेकिन पान वाले से पान लाने में देरी हो गई। इस पर पठान ने उसके साथ भद्दे तरीके से बात करना शुरू किया।  इस पर फरीद ने मध्यस्थता कराने का प्रयास किया।  इस पर पठान ने उसके साथ गाली-गलौज की और उसे पुलिस वाहन में बिठा लिया।  पुलिस स्टेशन (police station) लाकर पुलिस इंस्पेक्टर चव्हाण, पठान और एक अन्य पुलिसकर्मी ने उसे लात-घूसों से मारना शुरू कर दिया।

इस घटना के दौरान फरीद का भाई पुलिस स्टेशन पहुंच गया और घटना का वीडियो बना लिया।  इसके बाद आरोपियों ने शिकायतकर्ता को छोड़ दिया।  इस मामले में फरीद ने शिकायत की लेकिन पुलिस ने शिकायत लेने से इंकार कर दिया।  फरीद ने इसकी शिकायत उस्मानाबाद पुलिस सुप्रीटेंडेंट राजतिलक रोशन (Police Superintendent Rajtilak Roshan) से कर दी।  तिलक द्वारा कार्रवाई के निर्देश दिए जाने के बाद जख्मी फरीद का बयान लिया गया।

इस मामले में आनंद नगर पुलिस स्टेशन (Anand Nagar Police Station) के पुलिस इंस्पेक्टर सतीश चव्हाण, मुक्राम पठान और एक अन्य पुलिसकर्मी के खिलाफ मारपीट, गाली गलौज के केस दर्ज (FIR On Police Inspector) किया गया है।

 

 

 

Pimpri Chinchwad | रिश्वतखोरी के मामले में राष्ट्रवादी कांग्रेस और शिवसेना का आंदोलन

ZP Pune Recruitment | पुणे जिला परिषद् में इन पदों पर नौकरी का सुनहरा मौका ; आज ही आवेदन करे