उद्योग मंत्री के नाम से फर्जी सिफारिश पत्र बनाने के मामले में एक पर FIR

बारामती : बारामती औद्योगिक क्षेत्र में प्लॉट लेने के लिए उद्योग मंत्री सुभाष देसाई के नाम का नकली सिफारिश पत्र बना कर सरकार के साथ धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इस मामले के सामने आने के बाद बारामती शहर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।

सोहेल गुलमोहम्मद शेख (नि. साहिल बंगला, बारामती क्लब रोड, बारामती) के खिलाफ शहर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। इस प्रकरण में सलीम फकीर महम्मद बागवान (उम्र 55, नि. कचेरी रोड, बारामती) ने शिकायत दी है। सोहेल ने बारामती औद्योगिक क्षेत्र में कटफल स्थित प्लॉट न. जी 35 खुद के नाम करने के लिए उद्योग मंत्री के नाम का झूठा  सिफारिश  पत्र तैयार किया। इस झूठे कागज़ात को देकर सरकार के साथ धोखाधड़ी देने का उल्लेख एफ़आईआर में किया गया है। यह मामला पिछले वर्ष का है।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सोहेल शेख के ससुर की सतर्कता की वजह से यह मामला सामने आया है। सोहेल और उसके ससुर के बीच विवाद मिटाने के लिए बागवान ने पहल शुरू की। इसलिए उसने सोहेल से मुलाकात की। ससुर द्वारा दिए गए पत्र को सोहेल को दिखाया। उसने मूल पत्र प्रस्तुत करते हुए कहा कि उद्योग मंत्री ने बारामती एमअईडीसी की जमीन मेरे नाम करने की सिफारिश की है। ससुर द्वारा सरकारी रकम नहीं भरने के कारण मेरी सिफारिश हुई है। इस पत्र के संबंध में शिकायत कर्ता ने ज्यादा जानकारी ली। उस पर 28 जून 2019 की तारीख थी।

इसके अनुसार शिकायत कर्ता ने बारामती और पुणे एमआईडीसी कार्यालय से जानकारी मांगी। लेकिन उनके पास ऐसा कोई पत्र नहीं था। शिकायत कर्ता ने सूचना अधिकार के अंतर्गत उद्योग व खनिज मंत्रालय से जानकारी मांगी। उसमे ये सामने आया कि देसाई के कार्यालय की ओर से इस तरह का कोई पत्र जारी नहीं किया गया है। इसके अलावा इस संबंध मरीन ड्राइव पुलिस थाने में शिकायत दी गई थी लेकिन यह मामला बारामती का है इसलिए वहाँ शिकायत दर्ज कराने को कहा गया। उसके बाद बारामती शहर पुलिस में मामला दर्ज हुआ है अब आगे की जांच शहर पुलिस कर रही है।