महाराष्ट्र शिखर बैंक घोटाला मामले में अजीत पवार समेत 76 बड़े नेताओं पर  FIR, शरद पवार भी मुश्किल में ? 

नाशिक : समाचार ऑनलाईन – महाराष्ट्र शिखर बैंक घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत पवार समेत बड़े नेताओं पर केस दर्ज किया गया है. ऐसे में इन सभी नेताओं के परेशानी में पड़ने की संभावना है. मुंबई के एमआरए मार्ग पुलिस स्टेशन में कुल 76 लोगों के खिलाफ किस  दर्ज किया गया है. इस मामले में राष्ट्रवादी कांग्रेस अध्यक्ष शरद पवार की भी मुश्किलें बढ़ने की संभावना शिकायतकर्ता के वकील ने दावा किया है.

 
करीब 25 हज़ार करोड़ रुपए का  घोटाला  
महाराष्ट्र सहकारी बैंक से करोड़ों रुपए का घोटाला करने का आरोप है. मुंबई हाई कोर्ट ने इस मामले में केस दर्ज करने का आदेश दिया था।  इसी निर्देश पर यह केस दर्ज किया गया है.  यह घोटाला करीब 25 हज़ार करोड़ रुपए का है. सुरिंदर अरोरा ने इस मामले में हाई कोर्ट में याचिक दायर की थी. विजयसिंह मोहिते-पाटिल, आनंदराव अडसुल शिवाजीराव नलावडे समेत 76 बड़े नेताओं पर केस दर्ज किया गया है. शिकायतकर्ता वकील का दावा है कि यह आकड़ा 300 के पर जा सकता है.
राष्ट्रवादी नेताओं की नाराजगी भरी प्रतिक्रिया
इस घोटाले में शरद पवार का नाम सामने आने से राष्ट्रवादी के नेता नाराज हो गए है. राष्ट्रवादी नेताओ ने इस कार्रवाई को राजनीतिक बदले की भावना से उठाया गया कदम बता रहे है.
महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक घोटाला 
महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंकों को करीब 1 हज़ार 500 करोड़ का झटका
बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स पर नाबार्ड के निर्देशों का उलल्घंन का आरोप
9 शुगर मिलो को 331 करोड़ का कर्ज
गिरणा, सिंदखेड़ा कारखाना, सुतगिरणा को 60 करोड़ का कर्ज
केन एग्रो इंडिया का ठेका रद्द होने से 199 करोड़ का नुकसान
24 शुगर मिलो को बिना गारंटी कर्ज, 225 करोड़ का बकाया
22 कारखानों को दिया गया 1995 करोड़ का कर्ज असुरक्षित
कर्ज वसूली के लिए प्रॉपर्टी की बिक्री करने के बावजूद 478 करोड़ का बकाया
निजी तरीके से प्रॉपर्टी की बिक्री, 37 करोड़ का नुकसान
8 बकायदारों की प्रॉपर्टी बेच कर 6 करोड़ 12 लाख का नुकसान
किस पर कितने का आरोप 
शिवाजीराव नलावडे – 34 करोड़
राजवर्धन कदमबांडे – 25 करोड़
बालासाहेब सरनाईक – 24 करोड़
अजित पवार – 24 करोड़
दिलीपराव देशमुख -23 करोड़
जयंत पाटिल – 22 करोड़
तुकाराम दिघोले – 22 करोड़
मधुकरराव चव्हाण – 21 करोड़
प्रसाद तानपुरे – 20 करोड़
जगन्नाथ पाटिल – 20 करोड़
गंगाधर कुटुनकर – 20 करोड़
मदन पाटिल – 18 करोड़
जयंतराव आवले – 17 करोड़
राजेंद्र शिंगने – 17 करोड़
मीनाक्षी पाटिल – 12 करोड़
राहुल मोटे – 4 करोड़
रजनीताई पाटिल – 4