NCP सांसद अमोल कोल्हे के भाई के खिलाफ FIR दर्ज

मुंबई : ऑनलाइन टीम – शिवसेना उपनेता और पूर्व सांसद शिवाजीराव आढळराव – पाटील के खिलाफ फेसबुक पर अपशब्द पोस्ट करने के मामले में राष्ट्रवादी कांग्रेस के शिरुर के सांसद डॉ. अमोल कोल्हे के भाई के खिलाफ मंचर पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया गया है। यह घटना बुधवार रात को सामने आई। आरोपी का नाम सागर रामसिंग कोल्हे है। इस मामले में मंचर के पूर्व सरपंच दत्ता गांजाळे ने शिकायत दर्ज कराई है।

मिली जानकारी के मुताबिक, हाल ही में पुणे-नासिक हाई स्पीड रेलवे प्रोजेक्ट को राज्य के बजट में मंजूरी दी गई है। इस पर एमपी कोल्हे के बड़े भाई सागर कोल्हे के नाम पर मौजूद फेसबुक पेज पर सांसद आढळराव पाटील के बारे में अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए विवादित पोस्ट प्रकाशित किए गए थे। इसी संबंध में गांजाळे ने मंचर पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है। गांजाळे ने चेतावनी दी है कि सांसद कोल्हे को अपने भाई के गंदे व्यवहार के लिए माफी मांगनी चाहिए, अन्यथा आंदोलन होगा।