गूगल सीईओ सुंदर पिचई के खिलाफ एफआईआर

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के भेलुपुर पुलिस थाने में दर्जएक एफआईआर से खलबली मची हुई है। इस एफआईआर में 18 लोगो पर आईटी एक्ट के अनुसार मामला दर्ज किया गया है। इन 18 लोगो में एक नाम ऐसा है जिसकी चर्चा हर ओर हो रही है। ये नाम है गूगल के मुख्य अधिकारी सुंदर पिचई का। पिचई के खिलाफ आईटी एक्ट का उल्लघन और षडयंत्र रचने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

यह एफाईआर 6 फरवरी को किया गया है। वारणसी के गौरीगंज परिसर में रहने वाले गिरिजा शंकर ने यह एफआईआर दर्ज करायी है। शंकर ने आरोप लगया है कि व्हाट्सप के एक ग्रुप मे शेयर किये गये विडीयो में प्रधानमंत्री मोदी पर असम्बैधानिक टिपण्णी की गयी है। उनहोने उस नम्बर पर फोन कर और उस विडीयो पर प्रश्न उठाये।  उसके बाद यूट्यूब पर एक वीडीयो डाला गया जिसमे गिरिजा शंकर का नम्बर शेयर किया गया। तब से गिरिजा शंकर को धमकी भरा फोन आ रहा है।

यूट्यूब पर मोबाईल नम्बर डालने वाले युवक का नाम विशाल सिंह है। उसने यूट्यूब पर एक विडीयो तैयार कियाऔर गिरिजा शंकर का फोन नम्बर डाल कर उस से खुद को जान का खतरा होने की बात कही। इसके बाद से गिरिजा शंकर को 8 हज़ार 500 धमकी वाले फोन आये। लोगो ने जान से मारने की धमकी दी और गाली गलोज भी किया।

उसके बाद गिरिजा शंकर ने धारा 156 के अंतर्गत कोर्ट में विनती की। उसके बाद कोर्ट ने भेलुपुर पुलिस थाने में मामला दर्ज करने का आदेश दिया। गिरिजा शंकर ने भेलुपुर पुलिस थाने में 18 लोगो के कहिलाफ मामला दर्ज कराया। इन 18 लोगो में सुंदर पिचई के साथ ही गूगल के अन्य 2 अधिकारियो के नाम भी हैं। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।