वित्तमंत्री ने निर्यात को बढ़ावा देने के लिए की शुल्क में छूट की घोषणा

नई दिल्ली (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को आवास और निर्यात क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए फिर नए उपायों की घोषणा की। उन्होंने निर्यात को बढ़ावा देने के लिए शुल्क में छूट देने की योजना की घोषणा की। वित्तमंत्री यहां एक प्रेसवार्ता को संबोधित कर रही थीं। इस मौके पर उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था को रफ्तार प्रदान करने के लिए कई नए कदमों का एलान किया।

वित्तमंत्री ने कहा कि दुबई की तरह भारत में चार स्थानों पर मेगा शॉपिंग फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चार थीमों पर इसका आयोजन मार्च 2020 में किया जाएगा, जिसमें रत्न और आभूषण सेक्टर, हस्तशिल्प, योग/पर्यटन और वस्त्र शामिल होंगे।