आखिरकार…ताहिर हुसैन पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन –  दिल्ली में हुए दंगों के दौरान हत्या के एक मामले में फरार चल रहे आम आदमी पार्टी (आप) के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन पर हिंसा के समय हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है। एक उच्च पदस्थ पुलिस सूत्र ने बुधवार को बताया कि नया मामला खजूरी खास पुलिस थाने में दर्ज किया गया है। दिल्ली हिंसा के दौरान गोली से घायल हुए शिकायतकर्ता ने अपनी प्राथमिकी में कहा है कि उस पर गोलियां चलाने वाले दंगाइयों में हुसैन भी शामिल था।हालांकि अभी तक शिकायत के बारे में कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है।

यादे रहे आईबी के कर्मचारी अंकित शर्मा के परिवार का आरोप है कि उनकी हत्या के पीछे ताहिर हुसैन का हाथ है. अंकित शर्मा इसी इलाके के रहने वाले थे जिनका शव बुधवार सुबह पास के नाले में मिला. अंकित के शरीर पर चोट के कई घाव थे. अंकित की मां ने बड़ा ही ह्रदय विदारक वर्णन किया है. आपको बता दें कि एक वीडियो सामने आया था. एक बहुमंज़िला इमारत की छत पर कई लोग हैं. और नीचे भी बड़ी संख्या में लोग हैं. यह ताहिर हुसैन का घर बताया गया था. वीडियो में छत पर मौजूद लोग पेट्रोल बम फेंकते हुए देखे जा सकते हैं.   यह वीडियो खजूरी खास इलाके का है. ताहिर हुसैन आम आदमी पार्टी के पार्षद हैं. तभी से ताहिर की भूमिका को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं.