आख़िरकार अभिनेत्री दीपाली सैयद ने आमरण अनशन शुरू किया 

अहमदनगर : समाचार ऑनलाईन – बहुचर्चित साकलाई उपसा सिचाई  पानी योजना के लिए फिल्म अभिनेत्री दीपाली सैयद ने सैकड़ों ग्रमीणों के साथ आमरण अनशन शुरू कर दिया हैं।   शुक्रवार सुबह जिला परिसर में आमरण अनशन शुरू किया है ।

पिछले कई वर्षों से श्रीगोंदा, नगर तालुका में 35 गांवो के लिए लाभदायक साकलाई उपसा सिचाई योजना केवल चुनाव में प्रचार का मुद्दा बनकर रह गया है ।   इस योजना पर राजनीति करते हुए कई लोगों ने चुनाव लड़ा ।   पिछले साल भर से अभिनत्री दीपाली सैयद प्रयास कर रही है ।

मुख्यमंत्री अपने वादे को भूल गए 
हाल ही में लोकसभा चुनाव में खुद राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस योजना को लेकर दीपाली सैयद को आश्वासन दिया था और कहा था कि विधानसभा चुनाव से पहले इस योजना का काम शुरू होगा। इसी वजह से दीपाली ने लोकसभा चुनाव में भाजपा-सेना उम्मीदवार सुजय विखे  पाटिल को समर्थन दिया था ।  लेकिन चुनाव के  बाद मुख्यमंत्री अपने आश्वासन को भूल गए ।  दीपाली ने पिछले डेढ़ महीने में अलग अलग 35 गांवों में जाकर लोगों से बात की ।  उनके अनशन में 35 गांवों के ग्रामीण शामिल है।
ठोस निर्णय होने तक जारी रहेगा अनशन 
इस संबंध में दीपाली ने कहा कि जब तक सरकार की तरफ से ठोस निर्णय नहीं लिया जाता है तब तक अनशन खत्म नहीं होगा। इस अनशन को ग्रामीणों का पूरा सपोर्ट है।