Film Review : फुल ऑन एंटरटेनिंग है फिल्म ‘पति पत्नी और वो’, तीनों की एक्टिंग हंसाने को करती है मजबूर  

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हुई। कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे लीड रोल में है। ये फिल्म 1978 में रंजीत कुमार, विद्या सिन्हा और रंजीता कौर की फिल्म का रीमेक है। जिसे हम क्लासिक और एक नए वर्जन का नाम दे सकते हैं। तकरीबन चार दशक के बाद इस फिल्म का रीमेक बनाया गया है जहां स्टोरीलाइन और ह्यूमर में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है।

फिल्म की कहानी –
पति पत्नी और वो की लखनऊ के अभिनव उर्फ चिंटू त्यागी (कार्तिक आर्यन) की कहानी है, जो मम्मी पापा का आदर्श बेटा है। पढ़ने में अव्वल चिंटू त्यागी लखनऊ के पीडब्लूडी विभाग में सरकारी मुलाजिम है। चिंटू की शादी वेदिका त्रिपाठी (भूमि पेडनेकर) से शादी होती है। दोनों के प्यार की गाड़ी 3 साल के बाद बैक सीट पर आने लगती है। पत्नी के दिल्ली सेटल होने के टॉर्चर से परेशान चिंटू त्यागी लखनऊ नहीं छोड़ना चाहता। इस बीच चिंटू की जिंदगी में ग्लैमरस तपस्या सिंह (अनन्या पांडे) की एंट्री होती है। जो कि लखनऊ में बिजनेस करने के लिए आती है। तपस्या से मिलने के बाद चिंटू की बोर पड़ी जिंदगी में बहार आती है। कहानी में कई ट्विस्ट एंड टर्न्स आते है फिर एक दिन चिंटू की आशिक मिजाजी और झूठ का भंडाफोड़ होता है। इसके बाद चिंटू त्यागी पत्नी और वो के बीच फंस जाता है आगे की कहानी जानने के लिए आपको फिल्म देखने पड़ेगी।

स्क्रीनप्ले और डायरेक्शन –
फिल्म में एक बार के लिए भी नहीं लगता है कि भूमि पेडनेकर और कार्तिक आर्यन के बीच की कहानी कमजोर पड़ रही है। भूमि पेडनेकर का एक काफी मजबूत कैरेक्टर दिखाया गया है। वेदिका के किरदार को एक अबला नारी की तरह न दिखाते हुए दमदार दिखाया है। जिसका पति तपस्या को लुभाने की कोशिश करता है लेकिन स्मार्ट वाइफ होने के नाते पकड़ा जाता है। अनन्या पांडे फिल्म में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं जो स्क्रीन पर जान डालती हैं। हालांकि, स्क्रिप्ट की अगर बात करें तो वह थोड़ी स्लो है लेकिन कैरेक्टर्स में जान भरने के लिए ऐसा होना जरूरी दिखाई दे रहा है। अपारशक्ति खुराना का रोल काफी अच्छा दिखाया गया है जिसमें उन्होंने अभिनव त्यागी के दोस्त का किरदार निभाया है। ह्यूमर के साथ अपारशक्ति खुराना ने फिल्म जान डाली है।

फिल्म की खासियत –
कॉमेडी और रोमांस से भरी ये फिल्म एंटरटेनमेंट से भरपूर है। फिल्म ना देखने की कोई भी वजह नहीं है। क्योंकि फिल्म कॉमेडी फ्लेवर के साथ पति पत्नी के रिश्ते में भरोसे की अहमियत भी बताती है। मुदस्सर अजीज का डायरेक्शन कमाल का है। फिल्म शुरुआत से लेकर आखिर तक बांधे रखती है। कास्टिंग, कॉमिक टाइमिंग, डायलॉग, एक्टिंग, स्क्रीनपले सब परफेक्ट है। फिल्म के गाने तो पहले से ही चार्टबस्टर पर ट्रेंड कर रहे हैं।

कुल मिलाकर पति-पत्नी और वो एक मनोरंजक फिल्म है, जिसे आप परिवार के साथ देख सकते हैं। यह फिल्म उनके लिए मनोरंजन के साथ-साथ एक सबक भी साबित होगी कि अंततः आपका जीवन साथी आपके जीवन में सबसे महत्वपूर्ण है। इस फिल्म को पुणे समाचार की ओर से 4 स्टार दिए जाते है।