एफआईएच प्रो लीग : पहले मैच में नीदरलैंडस का सामना करेगी भारत

भुवनेश्वर, 17 जनवरी (आईएएनएस)| भारतीय पुरुष हॉकी टीम एफआईएच प्रो लीग के अपने पहले मैच में शनिवार को नीदरलैंडस का सामना करेगी। भारतीय टीम इस लीग में ओलम्पिक की तैयारियों को परखने उतरेगी। प्रो लीग के पहले संस्करण में भारत हिस्सा नहीं ले पाया था इसलिए इस सीजन वह अपने पदार्पण को यादगार बनाना चाहेगी।

भारत कलिंगा स्टेड़ियम में दो मैचों के लिए नीदरलैंडस की मेजबानी करेगी। दूसरा मैच रविवार को खेला जाएगा।

इसके बाद भारत आठ और नौ फरवरी को बेल्जियम की मेजबानी करेगा। फिर 22 और 23 फरवरी को आस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगा।

इसके बाद भारतीय टीम जर्मनी, ग्रेट ब्रिटेन, का दौरा करेगी। यह दोनों दौरे अप्रैल और मई में होंगे। मई में भारत एक बार फिर मेजबान बनेगा और इस बार टीम होगी न्यूजीलैंड।

टीम के मुख्य कोच ग्राहम रीड ने कहा, “हमारे लिए यह जरूरी है हम प्रो लीग में अच्छी शुरुआत करें क्योंकि हमारे पहले तीन प्रतिद्वंदी विश्व की शीर्ष तीन टीमें हैं।”

वहीं नीदरलैंडस टीम के कोच मैक्स कैल्डस ने कहा, “भारतीय टीम के साथ होने वाले शुरुआती मैच काफी अहम हैं। भारत में उसके ही खिलाफ खेलना चुनौतीपूर्ण है इसमें कोई शक नहीं है, लेकिन साथ ही यह रोचक भी है क्योंकि हमें भुवनेश्वर में खेलना पसंद है।”

भारतीय टीम में चिंग्लेसाना सिंह की वापसी हुई है जो लंबे समय से बाहर चले रहे थे। उन्हें नौवीें हॉकी सीनियर पुरुष नेशनल चैम्पियनशिप में चोट लग गई थी। वहीं युवा सुमित को भी मौका मिला है जो कलाई में चोट के कारण टीम से बाहर थे।

नेशनल कोटिंग कैम्प में लगातार अच्छा करने का स्ट्राइकर गुरजंत सिंह को फायदा हुआ है और वह टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं जिनके आने से टीम को बेशक मजबूती मिलेगी। उनके साथ एस.वी सुनील, ललित कुमार उपाध्याय, मनदीप सिंह, आकाशदीप सिंह, कोथाजीत सिंह भी भारतीय आक्रामण पंक्ति को मजबूत करेंगे।

भारतीय टीम : पीआर श्रीजेश, कृष्ण बहादुर पाठक, हरमनप्रीत सिंह, गुरिंदर सिंह, अमित रोहिदास, सुरेंद्र कुमार, बीरेंद्र लकड़ा, रूपिंदर पाल सिंह, मनप्रीत सिंह (कप्तान), विवेक सागर प्रसाद, चिंगलेनसाना सिंह, नीलकांत शर्मा, सुमित, गुरजंत सिंह , एसवी सुनील, ललित कुमार उपाध्याय, मनदीप सिंह, आकाशदीप सिंह, गुरसाहिबजीत सिंह, कोथाजीत सिंह खादंगबाम।