चिंचवड की प्राइवेट कंपनी में भीषण आग

पिंपरी। सँवाददाता :  पिंपरी चिंचवड की उद्योगनगरी में मंगलवार की शाम तब हड़कंप मच गया जब यहां चिंचवड़ में एक प्राइवेट कंपनी में भीषण आग लग गई। आज शाम सवा छह बजे के करीब चिंचवड मोहननगर स्थित एमआईडीसी दफ्तर के सामने डीसी नामक कंपनी में यह आग लगी है। पिंपरी चिंचवड मनपा दमकल विभाग के जवानों की फौज सात वाहनों के साथ मौके पर पहुंच गई है। हालांकि कंपनी के भीतर जाने के लिए पर्याप्त जगह न रहने से आग बुझाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खबर लिखे जाने तक इस आग को बुझाने का काम शुरू था। इसमें किसी हताहत की कोई खबर नहीं है मगर बताया जा रहा है कि कंपनी का काफी नुकसान हुआ है।
हाथ आयी प्राथमिक जानकारी के अनुसार, चिंचवड मोहननगर में एमआईडीसी के दफ्तर के सामने संघवी स्टील नामक कंपनी है। कुछ साल पहले इसका विभाजन हुआ है जिसका एक हिस्सा डीसी कंपनी है। हालांकि कंपनी काफी दिनों से बन्द है। इसके बगल में एक नाइट स्कूल और हाउसिंग सोसायटी है। आज शाम कंपनी कंपाउंड के भीतरी हिस्से में अचानक आग लग गई। इसकी खबर पाकर पिंपरी चिंचवड मनपा दमकल विभाग के सात वाहन मौके पर पहुंचे। भीतर जाने के लिए पर्याप्त जगह न रहने से जवानों को आग पर काबू पाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। एहतियात के तौर पर इलाके के कुछ रास्तों को बन्द कर दिया गया। कंपनी के बगल में रहे नाइट स्कूल के विद्यार्थियों को भी छोड़ दिया गया। खबर लिखे जाने तक आग बुझाने का काम जारी रहा।