आईसीसी कंपनी में भीषण आग; कोई हताहत नहीं

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन – गैस सिलेंडर के विस्फ़ोट से पिंपरी चिंचवड शहर के पिंपरी स्थित एक कंपनी में भीषण आग लग गई। इसमें कोई हताहत नहीं हुई मगर स्क्रैप के चलते आग पर नियंत्रण पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। पिंपरी चिंचवड मनपा के दमकल विभाग के आठ वाहन व जवानों की टीम देर रात तक आग बुझाने में जुटे रहे। सोमवार की रात पुणे- मुंबई हाइवे पर पिंपरी में इंडियन कार्ड क्लोदिंग (आईसीसी) कंपनी में यह घटना घटी।
पिंपरी-चिंचवड़ मनपा के दमकल विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, पिंपरी के वल्लभनगर इलाके में इंडियन कार्ड क्लोदिंग कंपनी में सोमवार को वेल्डिंग और गैस कटिंग का काम शुरू था। शाम पांच बजे के करीब मजदूर काम खत्म करने के बाद घर लौट गए। इसके बाद रात 8 बजे के करीब कंपनी में आग लगी। इसमें वेल्डिंग हेतु लाए गए सिलेंडर में विस्फोट हुआ और आग फैल गई. कंपनी में छह प्लांट हैं। इनमें से 3 प्लांट में आग लगी. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और देर रात तक आग बुझाने का काम चलता रहा।