मुंबई की शीशे की बिल्डिंग में भीषण आग : एक महिला जख्मी

मुंबई, 13 – अंधेरी के पूर्व में स्थित मरोल एमआईडीसी की एक बिल्डिंग में गुरुवार की सुबह भीषण आग लग गई. इस घटना में एक महिला जख्मी हो गई. आग लगने की घटना की जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड दल की 8 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची. दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड को आग पर काबू पाने में सफलता मिली.

जिस बिल्डिंग में आग लगी थी वह रोल्टा कंपनी की है. तीन मंजिली इस बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर स्थित सर्वर रूम में सुबह साढ़े 11 बजे स्पार्क हुआ और अचानक आग लग गई. शीशे से बनी पूरी बिल्डिंग में किसी भी तरह का वेंटिलेशन नहीं होने की वजह से बिल्डिंग में धुआं फैल गया. गर्मी पैदा होने लगी. इसकी वजह से फायर ब्रिगेड के जवानों को बिल्डिंग की आग बुझाने में काफी परेशानी हुई. इसकी वजह से आग पर नियंत्रण पाने में देरी भी हुई. पूरी स्थिति का जायजा लेने के बाद बिल्डिंग का शीशा तोड़कर पानी का फव्वारा मारा गया. सीढ़ी लगाकर बिल्डिंग के छज्जे पर पानी फेंका गया. इन पूरे प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया जा सका.