भोसरी में 8 से 11 फरवरी तक उमड़ेगा महिला शक्ति का मेला

एक तरफ़ पवनाथड़ी बंद करने के संकेत दूसरी तरफ इंद्रायणी थड़ी का आग़ाज
पिंपरी। संवाददाता –आयोजन स्थल हर साल विवादों में घिरे रहे पवनाथड़ी मेला के आयोजन का उद्देश्य सफल नहीं हो रहा बताकर इसका आयोजन बंद करने के संकेत सत्तादल भाजपा के शहराध्यक्ष व विधायक लक्ष्मण जगताप ने दिए हैं। वहीं दूसरी ओर बचत गुटों रूपी नारी शक्ति को पहचान कर भाजपा के ही दूसरे विधायक महेश लांडगे ने भोसरी में इंद्रायणी थड़ी का आगाज़ किया है। शिवांजलि सखी मंच और महेशदादा स्पोटर्स फाऊंडेशन की ओर से भोसरी व भोसरी विधानसभा क्षेत्र की महिलाओं और बचत गुटों को उनके हक का मंच उपलब्ध कराने के लिहाज से 8 से 11 फरवरी तक ‘इंद्रायणी थडी’ मेला के आयोजन की घोषणा मुख्य संयोजिका पूजा लांडगे ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में दी।
इस मेला का उदघाटन राज्य की महिला व बाल कल्याण विकास मंत्री पंकजा मुंडे के हाथों और अमृता फडणवीस की प्रमुख मौजूदगी में शुक्रवार को होगा। इस मौके पर पालकमंत्री गिरीश बापट, पार्टी प्रवक्ता श्वेता शालिनी, विधायक लक्ष्मण जगताप, सांसद अमर साबले, महापौर राहुल जाधव, उपमहापौर सचिन चिंचवडे, सभागृह नेता एकनाथ पवार, स्थायी समिती अध्यक्षा ममता गायकवाड आदि की उपस्थिति होगी, यह भी उन्होंने बताया। इस संवाददाता सम्मेलन में विधायक महेश लांडगे, महापौर राहुल जाधव, भाजपा महिला प्रदेश सचिव उमा खापरे, महिला व बाल कल्याण समिती की अध्यक्षा स्विनल म्हेत्रे, शिक्षा समिति अध्यक्षा सोनाली गव्हाणे आदि मौजूद थी।
इस मेले की संयोजिका पूजा लांडगे ने बताया कि, भोसरी के गाँव मेला मैदान में इंद्रायणी थड़ी आयोजित की गई है। इसके लिए भोसरी विधानसभा क्षेत्र के महिला बचत गुटों से प्रभागवार बैठकों के जरिए चर्चा की जा रही है। न केवल भोसरी विधानसभा क्षेत्र बल्कि पुणे और पिंपरी चिंचवड के दूसरे बचत गुटों को भी यहां स्टॉल उपलब्ध कराए जाएंगे। यहाँ बच्चों के लिए बाल मेला, महिलाओं के लिए भजन स्पर्धा, गावरान खाद्य महोत्सव, महिला उद्यमिता, स्वास्थ्य शिविर, फैशन शो, डांस प्रतियोगिता, होम मिनिस्टर शो, योगा, झुंबा व एरोबिक्स शिविर, बेरोजगार युवतियों व महिलाओं के लिए रोजगार मेला जैसे कई उपक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। स्टॉल बुकिंग के लिए विधायक महेश लांडगे के भोसरी शितलबाग स्थित जनसंपर्क कार्यालय में 30 जनवरी तक संपर्क करने की अपील की गई है।
क्या है आयोजन का राज
महिला सबलीकरण और बचत गुटों के उत्पादनों को बाजार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पुणे में भीमथड़ी मेला की पृष्ठभूमि पर पिंपरी चिंचवड में गत कई सालों से पवनाथड़ी मेला आयोजित किया जा रहा है। इस मेले के रूप में उमड़ने वाली नारी शक्ति का सियासी लाभ पाने के लिए हर साल इसके आयोजन स्थल को लेकर विवाद होता है। इस साल भी भोसरी विधानसभा क्षेत्र या चिंचवड विधानसभा क्षेत्र? इस पर काफी घमासान मचा। आखिर में भाजपा विधायक लक्ष्मण जगताप के गढ़ चिंचवड विधानसभा क्षेत्र ने बाजी मारी और सांगवी में इसका आयोजन हुआ। इसके आयोजन का उद्देश्य सफल नहीं हो रहा, यह नाराजगी जताकर विधायक जगताप ने पवनाथड़ी मेला बंद करने के संकेत दिए हैं। ऐसे में अगले साल यह मेला भोसरी विधानसभा क्षेत्र में होगा या नहीं? इस पर सवालिया निशान लग गया है। हालांकि भोसरी के विधायक महेश लांडगे ने विवाद में पड़ने की बजाय इंद्रायणी थड़ी बैनर तले अपना अलग मेला आयोजित करने की ठानी है।