महिला पुलिसकर्मी ने लगाई फांसी

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन – पिंपरी चिंचवड़ पुलिस कमिश्नरेट के तहत तलेगांव पुलिस स्टेशन में कार्यरत एक महिला पुलिस कर्मचारी ने देहुरोड स्थित अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिए जाने की घटना सामने आने से महकमे में खलबली मच गई है। रविवार की सुबह उजागर हुई इस घटना में मरनेवाली पुलिसकर्मी का नाम सरस्वती किसन वाघमारे (29, निवासी विकासनगर, देहूरोड, पुणे) है। उनकी खुदकुशी की वजह नहीं जानी जा सकी है।
पुलिस के मुताबिक, सरस्वती वाघमारे तलेगांव दाभाड़े पुलिस थाने में तैनात थी। फिलहाल वह देहूगांव में कार्तिकी एकादशी के लिए पुलिस बंदोबस्त की ड्यूटी पर थी। नाईट ड्यूटी से सुबह साढ़े नौ बजे घर लौटने की बात कहकर वह घर से निकली थी। मगर वह देर रात दो बजे ही घर लौट आयी। उनके पति विकास पांडुरंग झोड़गे, जोकि जाति प्रमाणपत्र पड़ताल विभाग में मानदेय पर तैनात हैं, ने उनसे जल्दी आने की वजह भी पूछी, लेकिन वह बिना कुछ कहे अपने कमरे में चली गई।
आज सुबह काफी देर तक वह अपने कमरे से बाहर नहीं निकली। सवा सात बजे विकास उन्हें जगाने गए तो सरस्वती बेडरूम में फांसी से झूलती नजर आयी। इसके बाद उन्होंने पुलिस को इत्तला दी। सहायक पुलिस आयुक्त संजय नाइक पाटिल का कहना है कि, सरस्वती कर्ज की अधिकता से त्रस्त थी, उसी निराशा में उन्होंने यह कदम उठाया है। जबकि देहूरोड पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मनीष कल्याणकर ने इसकी वजह कुछ और ही बताई। उनका कहना है कि पति- पत्नी के बीच हुए झगड़े के गुस्से ने सरस्वती ने खुदकुशी जैसा कदम उठाया। बहरहाल पुलिस सरस्वती की खुदकुशी की वजह जानने की कोशिश में जुट गई है।