फेस्टिवल सीजन में एफडीए ने जब्त किया 3.87 करोड़ का मिलावटी खाद्य पदार्थों का स्टॉक

पुणे। फेस्टिवल सीजन में मिलावटी खाद्य पदार्थों की आपूर्ति पर नियंत्रण रखने के उद्देश्य से एफडीए (फूड्स एंड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन) ने कुल 3.87 करोड़ रुपये का मिलावटी खाद्य पदार्थों का स्टॉक जब्त किया है। महामारी कोरोना के फैलाव की पृष्ठभूमि पर लोगों को स्वच्छ, सुरक्षित और शुद्ध खाद्य पदार्थों की आपूर्ति हो इसके लिए एफडीए ने अगस्त से नवंबर तक विशेष मुहिम चलाई थी। इस मुहिम के
तहत एफडीए ने खाद्य तेल, घी, मावा, मिठाई आदि मिलावटी खाद्य पदार्थ जब्त किए हैं।
पुणे विभाग के सातारा, सांगली, कोल्हापुर औऱ सोलापुर जिलों में चलाई गई इस मुहिम के तहत मिलावटी खाद्य तेल, घी, मावा, मिठाई आदि 81 लाख 83 हजार 288 रुपये का खाद्य पदार्थ जब्त किया गया। इसके सैंपल जांचने के लिए प्रयोगशाला में भेजे गए हैं। इन पांच जिलों में कुल 92 लाख 40 हजार 349 रुपये का 47 हजार 360 लीटर खाद्य तेल जब्त किया गया है। वहीं 6 लाख 90 हजार 920 रुपये का 1383 किलो घी भी जब्त किया गया। त्योहारों में मिठाई की मांग ज्यादा रहती है और इन्ही दिनों में मिलावट की आशंका भी अधिक रहती है। इसे ध्यान में लेकर एक लाख 34 हजार 850 रुपये की 889 किलो मिठाई भी जब्त की गई। एफडीए की ओर से नागरिकों से अपील की गई है कि मिलावटखोरी के बारे में शिकायत करने के लिए एफडीए के 1800222365 टोल फ्री नँबर पर संपर्क करें।